सोंधी नदी में डूबने से बसडीला के युवक की गयी जान, परिजनों में मचा कोहराम

मांझी तथा कोपा थाना क्षेत्र की सीमा पर मरहा के समीप स्थित सोंधी नदी में सोमवार की रात बाइक से उछलकर गहरे पानी में गिरकर डूबने से एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:25 PM

मांझी. मांझी तथा कोपा थाना क्षेत्र की सीमा पर मरहा के समीप स्थित सोंधी नदी में सोमवार की रात बाइक से उछलकर गहरे पानी में गिरकर डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी नन्द किशोर राम के 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार राम के रूप में की गयी है. घटनास्थल पर पहुंचे बदहवास परिजनों के रुदन क्रन्दन से वहां का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों ने बताया कि मृतक सूरज अपने घर का एकलौता चिराग था. उसके पिता मजदूरी करते हैं. परिवार के भरण पोषण के लिए सूरज टोटो गाड़ी खरीदकर उसे चलाता था. सूरज टोटो गाड़ी की होने वाली आमदनी से अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

सीमा विवाद के कारण घंटों बाद शव की खोजबीन हुई शुरू

सोंधी नदी पर निर्माणाधीन सडक पुल के डायवर्सन से नदी के बीचों बीच युवक के डूबने के कारण कोपा तथा मांझी थाना पुलिस के बीच उतपन्न सीमा विवाद के कारण घंटों बाद शव की खोजबीन शुरू हुई. कोपा थाना पुलिस का कहना था कि घटनास्थल मांझी थाना क्षेत्र में है जबकि मांझी थाना पुलिस घटना के कोपा थाना क्षेत्र में होने की बात बता रही थी. बावजूद इसके घटना की खबर मिलते ही जलालपुर के सीओ अविनाश कुमार तथा कोपा थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों के सहारे शव की खोजबीन शुरू की. सूचना पाकर मांझी थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. बाद में कोपा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version