पेड़ काटने में हुई मारपीट एक दर्जन लोग घायल
आंधी की वजह से पेड़ गिर पड़ा था. उसी को काटने के दौरान पेड़ में हिस्सेदारी को लेकर जमकर मारपीट हो गयी.
मशरक. थाना क्षेत्र के हंसापीर गांव में आंधी के दौरान सड़क पर गिरे पेड़ को काटने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी लोग घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया. घायलों में एक पक्ष से हसापीर गांव निवासी भरत महतों का पुत्र धर्मेंद्र महंतों, महेंद्र महतो की पत्नी बसंती देवी और पुत्र प्रदीप कुमार महतों, धर्मेंद्र महंतों की पत्नी आरती देवी, भरत महतो की पत्नी मीरा देवी और दूसरे पक्ष से मिश्री महतों की पत्नी सुशीला देवी, मिश्री महतों, मिथलेश कुमार की पत्नी गुड़िया कुमारी, जितेंद्र महतों की पत्नी अनिता देवी, मिश्रीलाल महतों का पुत्र मिथलेश कुमार, राजेश महतों की पत्नी आरती देवी शामिल हैं. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वह गांव में सड़क पर आंधी की वजह से पेड़ गिर पड़ा था. उसी को काटने के दौरान पेड़ में हिस्सेदारी को लेकर जमकर मारपीट हो गयी. मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच में जुटी है.
मारपीट की घटनाओं में चार महिलाओं समेत 10 लोग घायल
एकमा. एकमा पुलिस अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपसी व भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में चार महिलाओं समेत दस लोग घायल हो गये. घायलों में हंसराजपुर गांव के अनमोल कुमार, संतोष कुमार साह, नवतन गांव की ज्योति देवी, लक्ष्मीपुर गांव की फूल कुमारी देवी, पिपरहिया गांव की आरती देवी, नन्द कुमार राय, मदनसाठ गांव की वीणा देवी, पंकज कुमार, वीरेंद्र सिंह समेत दस लोग शामिल हैं. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इस संबंध में घायलों के द्वारा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं. अबतक किसी नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी की खबर नहीं हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है