Chhapra News : नगरवासियों को मिली सौगात, श्यामचक आरओबी हुआ चालू

Chhapra News : नगरवासियों को 2025 की एक और सौगात श्याम चक ओवर ब्रिज के रूप में मिली है. अनौपचारिक रूप से ही सही यह चालू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:42 PM

छपरा. नगरवासियों को 2025 की एक और सौगात श्याम चक ओवर ब्रिज के रूप में मिली है. अनौपचारिक रूप से ही सही यह चालू हो गया है. जिलाधिकारी अमन समीर ने आये दिन जलालपुर छपरा रोड पर जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को आरओबी श्याम चक्र को 15 दिसंबर तक चालू करने का आदेश दिया था. इसके बाद विभाग ने इसे अंतिम रूप दे दिया है और आवागमन भी शुरू हो गया है. मंगलवार को इस पुल पर से कई गाड़ियां आती जाती दिखी.

लोगों की परेशानी हुई दूर

जलालपुर-छपरा रोड का लिंक काफी लंबा है यह पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण को जोड़ता है. यानी मलमलिया होते हुए बनियापुर जलालपुर और तब गाड़ियां छपरा में आती है और पटना समेत जिलों को जाती हैं. एक अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन छोटी बड़ी 5000 से अधिक गाड़ियां आती और जाती हैं. श्याम चक रेलवे ढाला के पास आये दिन जाम की समस्या रहती थी और यह समस्या 50 वर्षों से अधिक थी. यू कहे की 50 वर्षों की जाम की समस्या समाप्त हो गई.

क्या कहते हैं लोग

जिलाधिकारी का यह पहल सराहनीय है. अनौपचारिक रूप से सही पुल चालू हो चुका है. सपना पूरा हुआ. आदित्य कुमार सिंह, उम्दा, छपराजिलाधिकारी ने इस पर पहल पर आम नागरिक उनके शुक्रगुजार हैं. बहुत ही शानदार काम किया है उन्होंने.

मुकेश कुमार यादव, स्थानीयनिवासी छपरा शहर के लोगों और छपरा से मोतिहारी तक जाने वाले यात्रियों के लिए यह मिल का पत्थर साबित हो रहा है.

सुनीता देवी, बरहमपुर, छपराजिलाधिकारी ने श्याम चक के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए पहले भी बेहतर निर्णय लिया है उनका कार्य काफी सराहनीय है.

संजय कुमार राय, गुदरी बाहरी मोर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version