Chhapra News : दो पक्षों में मारपीट के बाद चली गोली, एक युवक जख्मी
Chhapra News : थाना क्षेत्र के डुमाइगढ़ गांव में पूर्व के विवाद को लेकर मंगलवार की देर रात दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई. इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया.
मांझी
. थाना क्षेत्र के डुमाइगढ़ गांव में पूर्व के विवाद को लेकर मंगलवार की देर रात दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई. इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति डुमाइगढ़ गांव निवासी बैधनाथ प्रसाद के पुत्र चंद्रशेखर कुमार बताया जाता है. घायल का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. इस दौरान एक पक्ष के द्वारा दो राउंड गोली भी चलायी गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अमित कुमार पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये. इस मामले में एक पक्ष के घायल व्यक्ति चन्द्रशेखर कुमार के द्वारा आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि अचानक रात्रि में सभी लोग मेरे किराना दुकान को तोड़फोड़ करने की नीयत से आ गये. जब मैं अपने दुकान पर तोड़ फोड़ करने से माना किया तो एक व्यक्ति के द्वार मेरे सर पर पिस्टल से वार किया गया. जिससे मेरा सर फट गया. घटना के बाद मैं भाग कर अपनी जान बचाया. मैं अगर वहां से नहीं भागता तो मेरी हत्या कर देते. दूसरे पक्ष के सुनैना देवी ने 15 लोगो को नामजद करते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि सभी लोग ने हथियार से लैस होकर मेरे मिल पर आकर बोले कि विकास कहां है. इस पर मेरे पति ने कहा कि विकास घर पर नही है. सभी लोगों ने गाली गलौज करते हुए मेरे मिल का दरवाजा तोड़ कर उसमें रखे पूरे दिन का कमाई पांच हजार रुपये लूट लिए. दो नामजद आरोपी देशी कट्टा से फायर करते हुए मेरे दरवाजा पर आ गये और घर के अंदर घुस कर गाली गलौज करने लगे. मना करने पर एक आरोपित ने मेरे गले से सोने की चेन छीन कर चले गये. दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिराफ्तार कर पूछताछ कर रही है. मारपीट तथा गोली चलने की सूचना पर सदर एसडीपीओ राजकुमार घटना स्थल पहुंचे और थानाध्यक्ष तथा केस के अनुसन्धानकर्ता को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है