13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : बेला स्थित रेल पहिया कारखाने में डस्ट क्लीनर मशीन से मजदूर का हाथ कटा, मजदूरों ने किया प्रदर्शन

Chhapra News : प्रखंड के बेला स्थित रेल पहिया कारखाने में कार्य के दौरान एक मजदूर का हाथ कट गया. घायल मजदूर दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल गांव के गौतम प्रसाद दिवाकर का पुत्र 27 वर्षीय संतन कुमार बताया जा रहा है.

दरियापुर. प्रखंड के बेला स्थित रेल पहिया कारखाने में कार्य के दौरान एक मजदूर का हाथ कट गया. घायल मजदूर दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल गांव के गौतम प्रसाद दिवाकर का पुत्र 27 वर्षीय संतन कुमार बताया जा रहा है. उसे रेल पहिया कारखाने के अधिकारियों ने पटना एम्स में भर्ती कराया है. जहां गंभीर स्थिति में उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में मजदूर, नेता व उनके परिजन कारखाने के मुख्य गेट पर पहुंच गये और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. मजदूरों की मांग थी कि घायल मजदूर का समुचित इलाज कराया जाये. उसे रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी दी जाये व मजदूरों का शोषण बंद हो.

पिता ने लगाया शोषण का आरोप

घायल मजदूर के पिता गौतम प्रसाद दिवाकर ने कहा है कि उसका पुत्र दुर्गापुर की कंपनी कृष्णा इंडस्ट्रियल सप्लायर जो फिलहाल रेल चक्का पहिया कारखाने में कॉन्टेक्ट पर कार्य कर रही है. उसमें डेढ़ साल से सफाई कर्मचारी के रूप में कार्य करता है. घटना के समय कंपनी के जेइ ने उसे बिना सेफ्टी के डस्ट क्लीनर मशीन से अकेले सफाई करने के काम पर लगा दिया. जबकि उसको कार्य के बारे में जानकारी नहीं थी. जिससे वह दुर्घटना का शिकार हो गया. उसने बताया कि उसके लड़के का कंपनी द्वारा शोषण किया जा रहा था. उसने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को एक पत्र देकर घटना की जांच की मांग की है. साथ ही बेटे का समुचित इलाज करने के अलावे रेलवे में नौकरी देने की भी मांग की.

मजदूरों के समर्थन में उतरे विधायक

धरना स्थल पर स्थानीय विधायक छोटेलाल राय, स्थानीय जिला पार्षद जफर इकबाल, दिघवारा की जिला पार्षद चिंता देवी के पति सुमन राय, राजद के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश राय आदि भी पहुंच गये और प्रर्दशनकारियों का समर्थन किया. सभी ने आरोप लगाया कि मजदूरों का यहां भरपूर शोषण किया जा रहा है. बिना ट्रेनिंग के उनसे वह काम करवाया जा रहा है. समय पर उन्हें पेमेंट भी नहीं दिया जाता. यह घोर शोषण का परिचायक है. विधायक ने पांच सदस्यीय टीम के साथ रेलवे के अधिकारियों से मिल कर बात की और घायल मजदूर की समुचित इलाज कराने ओर उसे उचित मुआवजा देने की मांग की. अधिकारियों के साथ बात के बाद मजदूरों ने करीब आठ घंटे बाद धरना समाप्त किया.

रेलवे ने जांच कमिटी गठित की

मजदूरों व नेताओं के दबाव के बाद रेल पहिया कारखाना प्रशासन ने घटना की जांच को तीन सदस्यीय कमिटी गठित की है. इसकी जानकारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के सचिव उत्तम कुमार सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि घायल मजदूर के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. उसे ऊंची मुआवजा भी दिया जायेगा. साथ ही जांच टीम की रिपोर्ट के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कारवाई भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें