18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल में संदेहासपद परिस्थिति में एक व्यक्ति की मौत

संवाददाता, लहलादपुरजनता बाजार थाना क्षेत्र के हरपुर कोठी गांव के एक व्यक्ति की मौत एकमा थाना क्षेत्र के लगुनी में शुक्रवार सुबह हो गयी. मृतक हरपुर कोठी गांव निवासी अक्षयलाल यादव है. परिजनों ने बताया कि वह बृहस्पतिवार की संध्या अपनी पत्नी से मिलने लगुनी गांव अपने ससुराल गया था, जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत संदेहासपद स्थिति में हो गयी.

संवाददाता, लहलादपुर

जनता बाजार थाना क्षेत्र के हरपुर कोठी गांव के एक व्यक्ति की मौत एकमा थाना क्षेत्र के लगुनी में शुक्रवार सुबह हो गयी. मृतक हरपुर कोठी गांव निवासी अक्षयलाल यादव है. परिजनों ने बताया कि वह बृहस्पतिवार की संध्या अपनी पत्नी से मिलने लगुनी गांव अपने ससुराल गया था, जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत संदेहासपद स्थिति में हो गयी. सूचना पाकर एकमा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक ट्रकड्राइवर था. वह डोरीगंज में ड्राइवरी करता था. कुछ दिन पूर्व ही अपने गांव आया हुआ था. वह अपने पीछे पत्नी, चौदह वर्षीय पुत्री तथा बारह वर्षीय पुत्र छोड़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें