chhapra news : पूर्व के विवाद में किशोर को चाकू मारकर किया जख्मी
chhapra news : भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार दुर्गा मंदिर के समीप पूर्व के विवाद को लेकर एक किशोर को चाकूमार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया. घायल भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार निवासी मुन्ना कुमार गुप्ता का पुत्र मोहित कुमार गुप्ता बताया जाता है.
छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार दुर्गा मंदिर के समीप पूर्व के विवाद को लेकर एक किशोर को चाकूमार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया. घायल भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार निवासी मुन्ना कुमार गुप्ता का पुत्र मोहित कुमार गुप्ता बताया जाता है. घटना होने के बाद चौक पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया. वहीं परिजनों व स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सीटी स्कैन की जांच के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होने की बात कही. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में घायल ने बताया कि शिव बाजार के रहने वाले उज्जवल कुमार द्वारा बार-बार पूर्व के विवाद को लेकर धमकी दी जा रही थी. इसी क्रम में शुक्रवार को में अपने घर के समीप खड़ा था कि तभी उसके द्वारा गाली गलौज करते हुए सर में चाकू से वार कर घायल कर दिया गया. जानकारी मिलने के बाद भगवान बाजार पुलिस के द्वारा आधे घंटे बाद सदर अस्पताल पहुंचकर घायल से पूछताछ की गयी.
बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो सड़क किनारे गड्ढे में लुढ़का
नयागांव. दरिहारा-सोनपुर मार्ग पर आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को शिकारपुर में एक और हादसे में एक बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. ट्रैक्टर का चालक बुरी तरह घायल हो गया, हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर है. घटना के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गयी, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से चालक को तुरंत बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिलाया गया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मार्ग पर दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. उनका आरोप है कि अधिकांश ट्रैक्टर चालक नाबालिग होते हैं और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं, जिससे हादसों की संभावना और बढ़ जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है