chhapra news : बाइक सवार दंपती को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति घायल

chhapra news : थाना क्षेत्र में एकमा-परसागढ़ रोड स्थित भुईली सारण गंडक नहर सड़क पुल पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक दंपती को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:36 PM

एकमा

. थाना क्षेत्र में एकमा-परसागढ़ रोड स्थित भुईली सारण गंडक नहर सड़क पुल पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक दंपती को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया गया है कि शिक्षक दंपति एकमा बाजार में आवश्यक सामानों की खरीददारी करके बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. घटना के वक्त शिक्षक बलिराम प्रसाद यादव व उनकी पत्नी चिंता देवी बाजार से घर लौट रहे थे. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विकास कुमार विमल ने घायल शिक्षक को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मृतका की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के फुचटी खुर्द निवासी व बनियापुर इलाके के कोल्हुआ हाईस्कूल में कार्यरत शिक्षक बलिराम प्रसाद यादव की पत्नी चिंता देवी के रूप में हुई है. वहीं शिक्षक बलिराम प्रसाद यादव भी गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है. जबकि ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है. एकमा पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version