आकाशीय बिजली की चपेट में आने युवकी की मौत
दाउदपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा मुबारकपुर पथ के दुमदुमा गांव के पुल के समीप आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक निजी स्कूल की शिक्षिका की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी.
दाउदपुर (मांझी). दाउदपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा मुबारकपुर पथ के दुमदुमा गांव के पुल के समीप आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक निजी स्कूल की शिक्षिका की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. जबकि एक अन्य जख्मी हो गयी. मृत शिक्षिका दाउदपुर थाना क्षेत्र के हर्षपुरा गांव निवासी सुरेश शर्मा की 22 वर्षीय पुत्री रश्मि कुमारी बतायी जाती है. जबकि जख्मी शिक्षिका मृतिका के गांव की हीं स्व मनोज शर्मा की पुत्री स्वेता कुमारी बतायी जाती है. जिसका इलाज नजदीक के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रश्मि कुमारी तथा स्वेता कुमारी दाउदपुर बाजार स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी. बुधवार को दोनों स्कूल से बच्चों की छुट्टी होने के बाद पैदल अपने घर जा रही थी. जैसे हीं दोनों दुमदुमा पुल के पास पहुंची तभी बारिश शुरू हो गई और तेज मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी. जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही रश्मि ने दम तोड़ दिया. जबकि स्वेता जख्मी हो गयी. घटना की खबर जैसे हीं मिली लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. लोगों ने घटना की खबर परिजनों को दी. खबर मिलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया. उधर सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची दाउदपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रकिया के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के परिवार की माली हालत अच्छी नहीं है. पिता आइसक्रीम बेच कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते हैं. वहीं रश्मि भी स्कूली में पढ़ाकर परिवार की आर्थिक रूप में सहयोग करती थी. वह काफी तेज- तर्रार हुनरमंद लड़की थी. मौके पर पहुंचे मुखिया अभिषेक कुमार सिंह ने दुख प्रकट करते हुए बताया कि घटना की सूचना मांझी सीओ व राजस्व कर्मचारी को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है