छपरा. छपरा कचहरी स्टेशन के समीप अचानक गिरकर एक व्यक्ति अचेत हो गया. अचेत अवस्था में पड़े जाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस टीम के द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ हरेंद्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी अशर्फी ठाकुर के पुत्र मुकेश ठाकुर के रूप में की गयी है, जो फिलहाल नगर थाना क्षेत्र के हुस्से छपरा मोहल्ला में किराये पर रहता था. पहचान के बाद सदर अस्पताल पहुंची मृतक की पत्नी ने बताया कि वह छपरा में अपने परिवार के साथ गुजर बसर करने के लिए किराये के मकान में रहकर यही काम करती है और उसका पति हजाम का काम करता था और पिछले कई दिनों से घर पर भी नहीं आया था. वही सुबह-सुबह कचहरी स्टेशन के समीप एक व्यक्ति के अचेत अवस्था में पड़े जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा उक्त व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. शहर में आया था बाल काटकर कमाने के लिए लग गयी पीने के लत मृतक पेशे से हजाम का काम करता था और गांव में ही रहकर अपने परिवार को पालने के लिए पहले नाई की दुकान चलाता था. शहर में अधिक पैसा कमाने की चाहत में आया लेकिन पीने की लत ने उसे बर्बाद कर दिया. फिलहाल कुछ दिन से नशे का सेवन ज्यादा मात्रा में करने के कारण पत्नी व बच्चो से दूर हो गया था. फिलहाल इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस स्टेशन को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. उसकी मौत के कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगी. वैसे प्रथम दृष्टया उसकी मौत का कारण गिरने से चोटिल होना बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है