Chhapra News : मीठेपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Chhapra News : गड़खा थाना क्षेत्र के मीठेपुर गांव में शुक्रवार की रात आपसी विवाद में चाकू मार कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक गड़खा थाना क्षेत्र के मीठेपुर गांव निवासी चंद्रिका राय का पुत्र सत्येंद्र कुमार राय उर्फ मुनटुन (27 वर्षीय) बताया जाता है.
छपरा/गड़खा. गड़खा थाना क्षेत्र के मीठेपुर गांव में शुक्रवार की रात आपसी विवाद में चाकू मार कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक गड़खा थाना क्षेत्र के मीठेपुर गांव निवासी चंद्रिका राय का पुत्र सत्येंद्र कुमार राय उर्फ मुनटुन (27 वर्षीय) बताया जाता है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के क्रम में पिता ने बताया कि शुक्रवार की रात वह अपने दोस्त के घर से अपने घर आ रहा था. तभी वेदनारायण स्कूल के समीप उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस उसे गड़खा अस्पताल ले आयी. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इस संदर्भ में गड़खा थानाध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. वहीं मृतक के संदर्भ में बताया जाता है कि वह घर पर ही रहकर अपने पिता के साथ खेती-बाड़ी में सहयोग करता था. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया है. जैसे ही इस घटना की सूचना मृतक के परिजन को मिली तो मृतक के परिजन आनन-फानन में वहां पहुंच शव की पहचान कर रोने बिलखने लगे. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. घटना का कारण कोई आपसी विवाद बताया जाता रहा है. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा भाई था और घर पर रहकर खेती बाड़ी करने के साथ संगीत से भी जुड़ा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है