तीन दिनों में डेढ़ करोड़ का बिक गया एसी इंस्टॉलेशन के लिए नहीं मिल रहे मैकेनिक
इलेक्ट्रॉनिक मंडी में एसी, कूलर, फ्रिज और पंखों की बढ़ी डिमांड, आसान किस्तों में एसी व कूलर उपलब्ध होने से कारोबार भी बढ़ा, रोज चढ़ रहे तापमान से लोगों की बढ़ी परेशानी.
छपरा. चिलचिलाती धूप और गर्मी के साथ अब उमस ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बीते एक सप्ताह से तापमान 42 से 43 डिग्री के आसपास है. ऐसे में गर्मी से बचाव और राहत पाने के सभी इंतजाम किये जा रहे हैं. बाजारों में कूलर, एसी, पंखे, रेफ्रिजरेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की डिमांड बढ़ गयी है. दुकानदारों ने भी डिमांड को देखते हुए स्टॉक को डबल कर लिया है. शहर के सलेमपुर स्थित इलेक्ट्रॉनिक मंडी में प्रायः सभी दुकानों पर इन उपकरणों की जमकर बिक्री हो रही है. गत एक सप्ताह में सबसे अधिक डिमांड एसी की रही है. शहर के लगभग सभी बड़े शोरूम में सबसे अधिक बिक्री एसी की हो रही है. आसान किस्तों में एसी मिल जाने के कारण अधिकांश लोग इसे खरीद ले रहे हैं. पिछले तीन दिनों में करीब डेढ़ से दो करोड़ का एसी बिक चुका है. इतनी अधिक संख्या में एसी बिक जाने के कारण उसे निर्धारित समय पर इंस्टॉल करने के लिए मैकेनिक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. वहीं कूलर की भी डिमांड अधिक है. सलेमपुर के इलेक्ट्रॉनिक मंडी में हर 10 मिनट में एक कूलर की बिक्री हो रही है.
गर्मी बढ़ी, तो बिजली का बिल हुआ डबल
गर्मी के कारण पंखे, कूलर, एसी और फ्रिज ज्यादातर समय ऑन रहते हैं. ऐसे में घरों के बिजली के बिल में भी बढ़ोतरी हुई है. शहर के तेलपा के रहने वाले संदीप राय, दिनकर आदि बताते हैं कि पिछले माह में उनका बिल दोगुना आया था. इस संंबंध में दहियांवा निवासी राकेश कुमार ने बताया कि यूनिट की खपत बढ़ गयी है. मार्च में उन्होंने 400 रुपये का रिचार्ज कराया था. लेकिन गर्मी बढ़ते ही अप्रैल में अबतक 1200 का रिचार्ज करा चुके हैं.
35 से 50 हजार का एसी, छह से 15 हजार में मिल रहा कूलर
सलेमपुर इलेक्ट्रॉनिक मंडी के दुकानदार शंभू ने बताया कि छह से लेकर 15 हजार तक के कूलर बाजार में उपलब्ध हैं. इनमें ब्रांडेड कम्पनियों के अलावे लोकल कम्पनी के कूलर मौजूद हैं. 35 से 50 हजार के रेंज के एसी आसान किस्तों में मिल रहे हैं. जिस कारण लोगों के बीच इसकी डिमांड बढ़ी है. बीते 10 दिनों में शहर के विभिन्न बाजारों से पांच करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का हुआ है. शहर के इलेक्ट्रॉनिक दुकानों व शो रूम में आकर्षण ऑफर्स के तहत आसान किस्तों में एसी, कूलर, रेफ्रिजरेटर आदि उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है