कस्टडी से अभियुक्त फरार, एएसआइ निलंबित

संवाददाता, छपराभगवान बाजार थाने से शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा से एक कैदी फरार हो गया था. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी डॉ कुमार आशीष ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रशिक्षु एएसआइ मुन्ना कुमार को निलंबित कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:21 PM

संवाददाता, छपरा

भगवान बाजार थाने से शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा से एक कैदी फरार हो गया था. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी डॉ कुमार आशीष ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रशिक्षु एएसआइ मुन्ना कुमार को निलंबित कर दिया है.

एसपी ने बताया कि भगवान बाजार थाना के डायल 112 ने छपरा के जानटोला से संजय कुमार शर्मा को गुरुवार को शराब के नशे में पकड़कर हाजत में बंद रखा गया था. शौच ले जाने क्रम में शुक्रवार को वह भाग गया. इस संबंध में भगवान बाजार थाने में सनहा भी दर्ज किया गया था. मुन्ना कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. विदित हो कि यह पहला मौका नहीं है जब भगवान बाजार थाना से पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त फरार हुआ है. चार वर्ष पूर्व भी तत्कालीन थानाध्यक्ष रमेश कुमार के कार्यकाल में खिड़की से एक ही बार मे पांच अभियुक्त फरार हो गये थे. हालांकि, सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस चार दिनों तक एसआइटी के साथ छापेमारी करती रही. बाद में वे सभी बाहर रहकर ही न्यायालय से जमानत ले लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version