कोईलवर में हुए दोहरे हत्याकांड का वांटेड अभियुक्त डोरीगंज से गिरफ्तार

आरा के कोइलवर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर हुई हत्याकांड का वांटेड अभियुक्त को पुलिस ने डोरीगंज से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:30 PM
an image

छपरा. आरा के कोइलवर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर हुई हत्याकांड का वांटेड अभियुक्त को पुलिस ने डोरीगंज से गिरफ्तार किया है. बता दें कि गत एक मई को गुड्डू राय गिरोह तथा सत्येंद्र पांडेय गिरोह के बीच वर्चस्व की लड़ाई में दो लोगों की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में एसटीएफ की टीम लगातार कार्रवाई कर रही थी. इसी बीच 15 जून को एसटीएफ और डोरीगंज थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर हत्याकांड में संलिप्त वांटेड अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त डोरीगंज थाना क्षेत्र के कुतुबपुर चकिया गांव निवासी स्वर्गीय गंगासागर राय का पुत्र लालबाबू यादव है. एएसपी मुख्यालय राकेश कुमार व एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता आयोजित कर वांटेड अभियुक्त के गिरफ्तारी की जानकारी दी. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि सारण जिला अंतर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष वांटेड अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्व में कोइलवर थाना क्षेत्र में दो बालू माफियाओं के बीच हुई खूनी रंजिश में दो लोगों की हत्या में शामिल वांटेड अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त पर कोइलवर थाना में मामला दर्ज है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पॉइंट 315 बोर का 133 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. इस संबंध में डोरीगंज थाना में भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कराया गया है. कार्रवाई करने वाली टीम में बिहार एसटीएफ के अलावा डोरीगंज थाना के पुलिस भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version