एसी कोच में जेनरल टिकट के साथ यात्रा करनेवाले दैनिक यात्रियों के खिलाफ विगत 15 दिनों से कार्रवाई हो रही है. लगातार कार्रवाई से कोच में सफर करने वाले यात्रियों में हड़कंप है. रेलवे प्रशासन ने अब ट्रेनों में वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने वालों के यात्रियों के खिलाफ भी सख्ती बढ़ा दी है. एसीएम डीके सिंह के नेतृत्व में इन दिनों जंक्शन से होकर गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनों में टीम बनाकर चेकिंग की जा रही है. छपरा से सीवान तक विभिन्न कोच में टीटीइ लगातार अपनी नजर बनाये हुए हैं, फिर भी एसी कोच में यात्री यात्रा करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. मंगलवार को भी सीवान, देवरिया, गोरखपुर जाने वाले दैनिक यात्री एसी कोच में सफर करते दिखे. आम्रपाली एक्सप्रेस के जंक्शन पर आते ही दैनिक यात्रियों ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन टीटीइ के द्वारा जंक्शन पर ही यात्रियों को आगे का अंजाम भुगतने की चेतावनी दे दी गयी थी. इसके बाद यात्री उक्त ट्रेन में नहीं चढ़ पाये. दैनिक यात्री उसके बाद पीछे से आ रही समर स्पेशल ट्रेन से सीवान के लिए निकल गये. आलम तो यह हो गया है कि रेलवे के द्वारा ट्रेनों में वेटिंग टिकट से भी यात्रा पर पूर्णतः रोक लगा दी गयी है, जिसके बाद यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. पहले लोग जहां एक कन्फर्म टिकट लेकर भी परिजनों के साथ वेटिंग टिकट पर यात्रा कर लेते थे अब इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिससे दूर-दराज जाने वाले लोगो को भी काफी परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है