Loading election data...

Chhapra News : छठ में जाम की समस्या से निबटने के लिए बनाया गया एक्शन प्लान

Chhapra News : एसपी डॉ कुमार आशीष ने छठ पूजा के मद्देनजर शहर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी किया है. उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख चौराहों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 10:02 PM

छपरा. एसपी डॉ कुमार आशीष ने छठ पूजा के मद्देनजर शहर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी किया है. उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख चौराहों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. यदि कोई भी बाइक सवार बिना हेलमेट के घर से निकल रहा है तो उसे चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. ऑन स्पॉट जुर्माना वसूला जा रहा है. एसपी ने बताया कि यातायात पुलिस को इस संदर्भ में गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. छपरा शहर के ब्रम्हपुर से लेकर भिखारी चौक मोड़ के बीच 50 से अधिक ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति की गयी है. वहीं शहर के सभी इंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर भी बैरिकेडिंग करा कर वाहन जांच अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया है. खासकर जाम वाले स्पॉट को चिन्हित कर वहां ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने से संबंधित निर्देश भी जारी किया गया है. ओवरटेकिंग व तेज रफ्तार वालों पर कड़ी नजर : एसपी ने बताया कि कई इलाकों से ऐसी सूचना मिलती है कि निर्धारित स्पीड से अधिक में वहां चालक द्वारा गाड़ी चलायी जाती है. खासकर शहरी क्षेत्र के भीड़ वाले इलाके में अक्सर तेज रफ्तार व ओवरटेकिंग के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में तेज रफ्तार व ओवरटेकिंग करने वालों पर भी ट्रैफिक पुलिस की विशेष नजर रहेगी. शहर से सटे सभी प्रमुख एनएच व एसएच पर भी पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करेगी. ट्रैक्टर व ट्रक चालकों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. कई ऐसे संवेदनशील इलाके हैं. जहां अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होते रहती हैं. उन जगहों पर भी गति नियंत्रण बोर्ड लगाने तथा निर्धारित सीमा में वाहन चलाने को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. जिसका सख्ती से पालन कराया जायेगा. जाम से निबटना पुलिस की प्राथमिकता : छठ में पुलिस ने जाम से निपटने को लेकर भी रोडमैप तैयार किया है. इसके तहत शहर के वैसे इलाके जहां वन वे लागू है. वहां वनवे के नियमों का सख्ती से पालन कराने की हिदायत दी गयी है. शहर के ऐसे कई इलाके हैं. जहां वनवे लागू होने के बावजूद भी दिन के समय वाहन चालक पुलिस से नजर बचाकर प्रवेश कर जाते हैं. जिससे लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. इन इलाकों में बाइक से पेट्रोलिंग करायी जायेगी.

जाम वाले स्पॉट की 
होगी निगरानी

अक्सर ऐसा देखा गया है कि सुबह के समय या देर शाम शहर के गली मुहल्ले में भी तेज रफ्तार में लोग बाइक चलाते हैं. वहीं गली मुहल्ले में तो बिना हेलमेट के ही अक्सर बाइक चालकों को देखा गया है. ऐसे में पुलिस अब गली मुहल्ले में भी निगरानी करेगी. कई ऐसे कम उम्र के बच्चे भी बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. जिनको चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. एसपी ने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा है कि नाबालिक बच्चों के हाथ में बाइक की चाबी ना दें. वहीं छठ को लेकर साहेबगंज, सरकारी बाजार, सलेमपुर, श्रीनन्दन पथ, ब्रम्हपुर, सांढा ओवरब्रिज आदि जगहों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version