Chapra News : इंटर परीक्षा के पहले दिन एक मुन्ना भाई व एक वीक्षक पर हुई कार्रवाई, तीन छात्र निष्कासित
Chapra News : सारण में इंटरमीडिएट की पहले दिन के परीक्षा बिल्कुल शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग अलर्ट मोड में था. उड़नदस्ता हर आधे घंटे पर पहुंच रही थी.
छपरा. सारण में इंटरमीडिएट की पहले दिन के परीक्षा बिल्कुल शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग अलर्ट मोड में था. उड़नदस्ता हर आधे घंटे पर पहुंच रही थी. बड़ी बात यह रही की नौ बजे के बाद जो भी परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंचे, उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. यानी नो एंट्री. नतीजतन महिला और पुरुष परीक्षार्थियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा छूटी उनकी संख्या लगभग 30 बतायी जा रही है. हालांकि इस दौरान एक दो केंद्रों पर हो हंगामा भी किया, लेकिन इसका असर ना तो स्कूल या कॉलेज प्रशासन पर पड़ा और ना ही जिला प्रशासन पर. सभी जगह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेशों के तहत परीक्षा होती दिखी. प्रशासनिक सख्ती का असर था कि जांच पड़ताल के क्रम में बनियापुर प्रखंड में दूसरे परीक्षार्थी की जगह पर परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को दबोचा गया. जबकि जिलाधिकारी अमन समीर के निरीक्षण में परीक्षा केंद्र में से चिट पुर्जा पाए जाने के बाद वीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया. तीन परीक्षार्थी भी यहां से निष्कासित हुआ है.
मुन्ना भाई को पुलिस के हवाले किया गया
जिले के बनियापुर प्रखंड स्थित हाइस्कूल कन्हौली में एक परीक्षा थी अमन कुमार की जगह मुन्ना भाई अंशु कुमार को परीक्षा देते पकड़ा गया. एडमिट कार्ड जांच के क्रम में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ में आया इसके बाद अधिकारियों के मदद से केंद्र अधीक्षक ने फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है की छात्रा कहां का है और कैसे उसने सेटिंग की थी. इसी केंद्र पर एक परीक्षार्थी को नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है.कड़ाई का दिखा असर
पहले दिन प्रथम पाली में बायोलॉजी और फिलॉसफी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा में कड़ाई का असर कुछ इस कदर दिखा कि परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों में अधिकतर के चेहरे मायूस दिख रहे थे जबकि जिन्होंने पढ़ाई की थी उनके पेपर अच्छे गए थे इसलिए उनके चेहरे पर मुस्कान थी.
दो पालियों में हो रही परीक्षा
बता दें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में हो रही है. पूरे जिले में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 32 केंद्र लड़कियों के लिए और 38 केंद्र लड़कों के लिए हैं. छपरा सदर अनुमंडल में 55, मढ़ौरा में नौ और सोनपुर में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.61686 हजार परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा
सारण के 70 परीक्षा केंद्रों पर 61000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. वैसे एग्जैक्ट संख्या 61686 बताई जा रही है. इनमें 42746 प्रथम पाली में और 18940 दूसरे पाली में परीक्षा दे रहे हैं. छात्र 31116 है, छात्राएं 37454 है.
जिलाधिकारी ने वीक्षक को किया सस्पेंड
जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. सदर अनुमंडल अंतर्गत शिवजन्म राय कॉलेज, शेरपुर से एक वीक्षक को उनसे संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षक को निलंबित करते हुए अनुशासनिक कारवाई करने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है