रिविलगंज. प्रखंड में अखाड़ा वाले मूर्तियों के विसर्जन को लेकर थाना परिसर में आइएएस शिप्रा विजय कुमार चौधरी, एसडीएम लक्ष्मण तिवारी, एसडीपीओ राजकिशोर सिंह, सदर इंस्पेक्टर किरण शंकर, बीडीओ नितेष कुमार, सीओ कौशल किशोर, थानाध्यक्ष सुभाष पासवान, बिजली विभाग जेई निखिल कुमार के नेतृत्व में शांति समिति बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. बैठक में अखाड़ा नंबर एक से लेकर आठ तक के सभी पूजा समिति के अध्यक्ष व सदस्य समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए सदर एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि सभी लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मूर्तियों का विसर्जन करे. उन्होंने कहा कि डीजे, अश्लील गीत बजाना, जाती पर आधारित गीत बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है. अगर किसी भी आखड़ा में इसी तरह की हरकत की गई तो उनके ऊपर करवाई की जायेगी. एसडीपीओ सदर राजकिशोर सिंह ने कहा कि सभी अखाड़ा में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा महिला पुलिस बल सहित भारी संख्या पुलिस बल मौजूद रहेगा,कुछ पुलिस कर्मी सादे ड्रेस में भी रहेंगे,जो हर गतिविधि कर नजर रखे. साथ ही ड्रोन कैमरा से निगरानी की जायेगी और वह खुद विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए विसर्जन के दौरान मौजूद रहेंगे. इंस्पेटर किरण शंकर ने कहा विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर पुलिस की पौनी नजर रहेगी. गलती करते हुए पकड़े जाने पर उनके ऊपर करी करवाई की जायेगी. बैठक में मौजूद पूजा समिति के लोगो,जन प्रतिनिधियों तथा गणमान्य लोगो ने अपनी-अपनी राय रखी.वहीं कई सुझाव दिये गये. मौके पर बिजली मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार सोनू,भाजपा नेता आशुतोष भारती,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह,पार्षद राम बाबू राय,आशिफ खान,गुंजन अवस्थी, पार्षद अरुण कुमार यादव, मनोज कुमार, मिंटू राइन, चंद किशोरी उर्फ व्यास जी, चुनमुन जी, मुखिया मनोज कुमार, उप मुखिया रोहित कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह,समाजसेवी पताली सिंह, रोजा दिन खान, संतोष सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है