छपरा. सदर अस्पताल में अब धूम्रपान करने वालों की खैर नहीं है. सदर अस्पताल को धूम्रपान निषेध जोन घोषित किया गया है. अगर आप ऐसे में पान, बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू खाते हुए पकड़े जाते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जायेगा. जुर्माना की राशि 50 रुपये से लेकर 200 या इससे अधिक भी हो सकती है. इसके अलावा अगर आप इन नियमों की अनदेखी करते हैं तो पांच साल के लिए जेल जाने के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा. इस अभियान को लेकर पटना से आयी एनसीडी विभाग की टीम ने मंगलवार को छपरा सदर अस्पताल में जांच अभियान चलाया. एनसीडी की टीम द्वारा सदर अस्पताल के ओपीडी, ब्लड बैंक, इमरजेंसी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, दवा काउंटर, आइसीयू समेत विभिन्न विभागों में घूम कर लोगों को जागरुक करते हुए जुर्माना भी लगाया. उसस दौरान इमरजेंसी विभाग में एक मरीज जो तंबाकू खाते हुए पाया गया. उससे जुर्माना के रूप में 50 रुपये वसूला गया. वहीं अन्य वार्डों में भी अभियान के दौरान दर्जनभर लोगों से जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही आगे से गुटखा खाकर अस्पताल में नहीं प्रवेश करने को लेकर निर्देश भी दिया गया. टीम के द्वारा आसपास के दुकानदारों को भी यह कहा गया कि तंबाकू बेचते हुए जो दुकानदार पाये जायेंगे तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. टीम के पहुंचने के बाद अस्पताल के कई वार्डों मे कर्मी जिन्होंने अपने मुंह मे गुटखा दबाये रखा था. उनलोगों ने तत्काल कुल्ला कर लिया. वहीं कई कर्मियों को भी टीम के द्वारा चेतावनी दी गयी. इस अभियान से सदर अस्पताल में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा. टीम में सीड्स स्टेट कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र कुमार, एनसीडीओ (गैर संचारी रोग विभाग पदाधिकारी), डॉ भूपेंद्र कुमार व एनसीडी विभाग से फिजियोथैरेपिस्ट वरुण कुमार, साइकोलॉजिस्ट निधि कुमारी, एफएलसी प्रियंका कुमारी व लिपिक बंटी रजक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है