सोनपुर. देश के ऐसे गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जिनके पास पक्के मकान नहीं है उन्हें पक्के मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ग्रामीण व शहरी आवास योजना की शुरुआत की गयी थी. इस योजना का प्रमुख उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे गरीब परिवार जिनके पास पक्का मकान उपलब्ध नहीं है उन्हें पक्का मकान उपलब्ध कराना है. इसी को लेकर सोनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरोमा मोदी ने लोगों को जानकारी दी हैं. उन्होंने कहा कि आवास विहीन प्रतिक्षा सूची में छुटे हुए योग्य परिवारों का नाम आवास प्लस एप्प, 2024 के माध्यम से दिनांक 10 जनवरी 2025 से संबंधित पंचायत के सर्वेयर के द्वारा जोड़ा जा रहा है. यह काम 31 मार्च तक प्रस्तावित है. ऐसे परिवार जिनका पूर्व से पक्का मकान नहीं है, जिसके परिवार के किसी सदस्य को पूर्व से आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं है, परिवार के कोई सदस्य सरकारी सेवा में नहीं है, परिवार का मासिक आय 15 हजार रुपये से कम है. मापदंड पूर्ण करने वाले लाभार्थी संबंधित पंचायत के सर्वेयर से संपर्क कर अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण सूची में जुड़वा लें. यह कार्य पूर्णतः निःशुल्क है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में नाम सम्मिलि करने के लिए मनरेगा जॉब कार्ड की आवश्यकता होती है, जॉब कार्ड बनवाने के लिए संबंधित पंचायत के सर्वेयर को परिवार के सभी सदस्य के आधार के छायाप्रति, बैंक पासबुक छायाप्रति व दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की आवश्यकता होती है. जॉब कार्ड मनरेगा कार्यालय के द्वारा निःशुल्क में बनाया जाता है. सभी योग्य लाभार्थी से अनुरोध है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वेक्षण सूची में जुड़वाने के लिए किसी भी बिचौलिया के बहकावे में मत आये. इस कार्य में किसी भी प्रकार के समस्या होने पर प्रखंड कार्यालय, सोनपुर से संपर्क स्थापित किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है