एकमा . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी आठ जनवरी की प्रगति संवाद यात्रा को लेकर एकमा सहित जिले भर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शनिवार को डीएम अमन समीर व एसपी डॉ. कुमार आशीष ने एकमा प्रखंड के आमडाढ़ी पंचायत के कर्णपुरा गांव के लक्ष्मी ब्रह्म बाबा के विशाल परिसर में बन रहे हेलिपैड सहित अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हेलिपैड निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. साथ ही अन्य सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही सीएम की संभावित सभा स्थल, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम व आम जनता के बैठने की व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. डीएम ने अधिकारियों को सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी करने का निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए.वहीं एसपी डॉ. कुमार आशीष ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करने और इसे सुदृढ़ बनाने पर विशेष जोर दिया. हालांकि इस बात को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी किसी अधिकारी अथवा जदयू नेताओं के द्वारा घोषित नहीं किया जा सका है कि सीएम के एकमा में जन सभा आयोजित होगी भी अथवा नहीं. बहरहाल यहां हेलिकॉप्टर लैंडिंग हेतु हेलिपैड निर्माण कार्य जोरों पर है. प्रखंड मुख्यालय के सभी सरकारी भवनों का रंग रोगन कर चमकाया जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय की सड़क का पुनः पीसीसी निर्माण कराया गया है. इस अवसर पर डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, एकमा बीडीओ डॉ अरुण कुमार, सीओ राहुल शंकर, मांझी बीडीओ रणजीत कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार, रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार आदि अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं में दिख रहा जबरदस्त उत्साह : सीएम की संवाद यात्रा को लेकर जदयू सहित एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. डीएम व एसपी के निरीक्षण के दौरान मौजूद पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस यात्रा से एकमा के विकास को नयी गति मिलेगी. इस दौरान पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, वरिष्ठ जदयू नेता श्रीप्रकाश सिंह उर्फ महेश सिंह, पूर्व मुखिया ओम प्रकाश सिंह, राजीव कुमार शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि किशुन सिंह उर्फ सुग्रीम सिंह, जितेन्द्र सिंह, देवेंद्र सिंह, महेश सिंह, पप्पू सिंह आदि अन्य जदयू कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने भी सीएम की इस प्रस्तावित यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है