18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, 11 से शुरू हो जायेगा नामांकन

Chhapra News : राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी संभावित तिथि के अनुसार पहले चरण में 26 नवंबर को वोट डाला जाएगा. इसके लिए उम्मीदवार को 11 से 13 नवंबर तक नामांकन करना होगा.

छपरा. पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन कोई भी चूक पॉइंट छोड़ना नहीं चाहता. यानी लोकसभा और विधानसभा की तरह ही मुकम्मल तैयारी की जा रही है. चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए गोपनीय तरीके से कई कार्य हो रहे हैं.जानकारी हो कि इस बार पांच चरणों में चुनाव हो रहा है.

कहां कब होगा नामांकन

राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी संभावित तिथि के अनुसार पहले चरण में 26 नवंबर को वोट डाला जाएगा. इसके लिए उम्मीदवार को 11 से 13 नवंबर तक नामांकन करना होगा. दूसरे चरण में 27 नवंबर को वोटिंग होगी, इसके लिए 13 से 16 नवंबर तक नामांकन होगा. तीसरे चरण की वोटिंग 29 नवंबर को होगी और नामांकन 16 से 18 नवंबर के बीच होगा. चौथे चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी और इसके लिए 17 से 18 नवंबर तक नामांकन होगा. वहीं पांचवे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग 3 दिसंबर को की जाएगी. इसके लिए 19 से 21 नवंबर तक नामांकन किया जाएगा. पैक्स का पूरा नाम प्राथमिक कृषि साख समितिया है. इन समिति के चुनाव की तैयारी के लिए प्रशासनिक तैयारी ने रफ्तार पकड़ ली है. जानकारी हो कि सारण के 20 प्रखंडों के 859 मतदान केंद्रों पर 516811 मतदाता अपना वोट करेंगे.

859 मतदान केंद्र बनाये गये

जिले के 20 प्रखंडों में 286 पैक्सों के लिए चुनाव होने हैं. इन 286 पैक्सों के चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर 859 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं. 700 मतदाता पर एक मतदान केंद्र निर्धारित किया गया हैं. यह मानक के अनुसार मतदान केंद्र तय किया गया है. पैक्स का चुनाव 26 नवंबर से तीन दिसंबर के बीच अलग-अलग चरणों में सुबह 7:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में इवीएम से नहीं वैलेट पेपर पर वोट डाला जायेगा. मतदान समाप्ति के उपरांत उसी दिन मतगणना भी की जायेगी. इस चुनाव के लिये सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं.पैक्स चुनाव में अध्यक्ष का पद अनारक्षित होगा. शेष 11 पदों में से दो एससी-एसटी, दो ओबीसी, दो पद ईबीसी के लिए आरक्षित होंगे। शेष पांच पद सामान्य श्रेणी के होंगे.छह आरक्षित पदों में से एक-एक और सामान्य श्रेणी के पांच में से दो पद महिलाओं के लिए रहेंगे.महिला के लिए कुल पांच पद आरक्षित हैं.सभी पांच पदों के लिए पांच रंगों लाल, आसमानी, सफेद, हरा, नारंगी रंग के मतपत्र होंगे.

कहां कितने वोटर और मतदान केंद्र

प्रखंड मतदाता मतदान केंद्रएकमा 23808 40मांझी 36428 63गड़खा 49193 82तरैया 21565 38जलालपुर – 34668 53मकेर- 25105 37परसा- 18739 31अमनौर- 32434 51नगरा – 15555 25मशरक- 18208 32दिघवारा – 14919 24लहलादपुर- 16406 27छपरा सदर – 31220 54पानापुर – 14709 26बनियापुर – 39821 70सोनपुर – 26133 44इसुआपुर 13132 25मढ़ौरा- 28296 48दरियापुर – 49960 76रिविलगंज 6512 13कुल 516811 859

पैक्स निर्वाचन वाले क्षेत्रों में निकलेंगे फ्लैग मार्च और असामाजिक तत्व जाएंगे जेल

पैक्स निर्वाचन के स्वच्छ व्यवस्थित एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न करने के उद्देश्य से विभिन्न कोषांगों का तुरंत गठन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से सभी संभावित असमाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. साथ ही फ्लैग मार्च के माध्यम से एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

किस पैक्स में किस चरण में और कब होगा चुनाव

पैक्स निर्वाचन के प्रथम चरण में मढ़ौरा, अमनौर, तरैया, मकेर एवं लहलादपुर प्रखंड में 26 नवंबर 2024, द्वितीय चरण में इसुआपुर, मशरख, पानापुर, गड़खा एवं रिविलगंज प्रखंड में 27 नवंबर 2024 को मतदान होगा. तृतीय चरण में सोनपुर, दरियापुर, परसा एवं बनियापुर प्रखंड में 29 नवंबर 2024, चौथे चरण में मांझी, एकमा, जलालपुर एवं नगरा प्रखंड में 01 दिसंबर 2024 एवं पंचम चरण में छपरा सदर एवं दिघवारा प्रखंड में 3 दिसंबर 2024 को मतदान होगा. सभी चरणों में पैक्स निर्वाचन के उपरांत उसी दिन अथवा उसके अगले दिन मतगणना कार्य संपन्न करा लिया जाएगा.

कोषांगों को दी गयी जिम्मेदारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पैक्स चुनाव को स्वच्छ, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला स्तर पर 17 कोषांगों का गठन किया गया है. जिसमें कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मतपेटिका कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, ब्रज गृह-सह -मतगणना कोषांग, विधि व्यवस्था-सह- सेक्टर प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग, मतपत्र कोषांग, नाम निर्देशन कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, डिजिटल वीडियो कैमरा आई.टी. कोषांग, जिला नियंत्रण कक्ष-सह-हेल्पलाइन कोषांग, जन शिकायत कोषांग एवं जिला निर्वाचन कोषांग शामिल हैं. सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी को उनके कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी दे दी गई है. सभी कोषांगों को समयबद्ध ढंग से कार्यों के निष्पादन का निदेश दिया गया है.

क्या कहते हैं डीसीओ

चुनाव को लेकर तैयारी मुकम्मल है. जिलाधिकारी के आदेश पर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 11 से नामांकन है उसकी भी तैयारी पूरी कर ली गई है.

सुधीर कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें