Chhapra News : हड़ताल पर जाने वाले सफाईकर्मियों को मनाने में जुटा नगर प्रशासन

Chhapra News : नगर निगम के सफाईकर्मी 23 जनवरी से हड़ताल पर जाने वाले हैं, जिसके बाद उनको मनाने में नगर प्रशासन जुट गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:26 PM

छपरा. नगर निगम के सफाईकर्मी 23 जनवरी से हड़ताल पर जाने वाले हैं, जिसके बाद उनको मनाने में नगर प्रशासन जुट गया है. लोकल बॉडीज इंप्लायड फेडरेशन के नेताओं से लगातार नगर प्रशासन बातचीत कर रहा है. यह संभावना जतायी जा रही है कि 24 घंटे के अंदर इस मामले में निर्णय हो जाएगा. फिलहाल नगर निगम के सफाईकर्मी अपने मांग पर अड़े हुए हैं और उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती वह हड़ताल वापस लेने को तैयार नहीं है, लेकिन नगर प्रशासन लगातार नेताओं से वार्ता करके हड़ताल को टालने के प्रयास में है.

बोर्ड की प्रोसिडिंग पर अटका है मामला

नगर निगम के सफाईकर्मियों की मांगों को लेकर बीते दिनों हुए बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया था. तब कहा गया था कि सफाईकर्मियों को उनका हक मिलेगा और हर संभव प्रयास किया जाएगा कि जो उनकी मांगे हैं उसे अमली जामा पहनाया जाएगा. अब सवाल यह उठता है कि जो प्रोसीडिंग में निर्णय लिया गया था उसे सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया और अधिकारियों के माध्यम से आदेश क्यों नहीं निकाला गया? सफाई कर्मियों के मांगों पर चुप्पी साधना संघ के नेताओं के गले नहीं उतर रहा है.

महापौर पर सबकी टिकी है निगाहें

नगर निगम के नेताओं के अनुसार बोर्ड की बैठक में जो निर्णय हुआ था उसको अमली जामा पहनाने का जिम्मेवारी महापौर की है, लेकिन महापौर में इस मामले में बहुत ज्यादा रुचि नहीं दिखायी है. फेडरेशन के अध्यक्ष सियाराम सिंह का कहना है कि यदि महापौर ने थोड़ी तेजी दिखायी होती तो आज सफाई कर्मियों को उनका हक मिल जाता. सफाईकर्मियों के मांग को पूरा करने की चाबी महापौर के पास है.

24 घंटे में हड़ताल टूटने की उम्मीद

लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के नेताओं ने बताया कि नगर प्रशासन की ओर से लगातार हड़ताल वापस लेने का आग्रह हो रहा है. शनिवार को नगर आयुक्त से वार्ता के दौरान कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी है. अध्यक्ष सियाराम सिंह और सचिव मसूद हसन ने बताया कि देर शाम तक इसे लेकर निर्णय हो जाएगा. कुल मिलाकर 24 घंटे के अंदर बात बनने की उम्मीद बतायी जा रही है.

क्या कहते हैं महापौर

सफाई कर्मियों का उनका हक मिलेगा. बोर्ड की बैठक में जो निर्णय लिया गया है उस पर काम हो रहा है. यह मामला वित्तीय है ऐसे में इसमें जल्दी बाजी नहीं की जा सकती लेकिन जल्द ही इसका फलाफल सामने आएगा. लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version