Chhapra News : दिघवारा में नगर प्रशासन ने माइकिंग कर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की दी चेतावनी
Chhapra News : नगर प्रशासन ने सोमवार तक ऐसे दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमित की गयी जमीन को खाली करने व छज्जा,शेड, सीढ़ी आदि को हटाने का निर्देश दिया है.
दिघवारा. नगर पंचायत दिघवारा के मुख्य बाजार में जिला परिषद द्वारा बनवाये गये मार्केट कंपलेक्स के दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने मुख्य सड़क की जमीन को अतिक्रमित किये जाने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त है और आने वाले समय में ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. नगर प्रशासन ने सोमवार तक ऐसे दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमित की गयी जमीन को खाली करने व छज्जा,शेड, सीढ़ी आदि को हटाने का निर्देश दिया है. ऐसा न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ न केवल कार्रवाई होगी बल्कि ऐसी चीजों को तोड़कर हटा दिया जायेगा. शनिवार को नगर प्रशासन ने माइकिंग करवाकर दुकानदारों को इस बात की सूचना दे दी है और अगले तीन दिनों के अंदर दुकानों के एक्स्ट्रा कवर किये गये स्थान को खाली कर देने का निर्देश दिया है. माइकिंग के बाद से बाजार में एक तरफ जहां स्थानीय लोगों में जुबानी चर्चा तेज है तो वहीं दुकानदारों ने अपनी-अपने छज्जे आदि चीजों को समेटना शुरू कर दिया है. मुख्य बाजार के अतिक्रमण को हटाना नगर प्रशासन ने अपना टास्क बना लिया है और आने वाले समय में दुकानों के सामने अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रोशन कुमार ने बताया है कि दुकानदारों को सोमवार तक अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी गयी है और ऐसा न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नियमसंगत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है