आज क्लोज होगा स्पॉट एडमिशन की दूसरी लिस्ट में शामिल छात्रों का नामांकन
विवि ने वेबसाइट पर जारी की है स्पॉट एडमिशन के लिए चयनित छात्रों की लिस्ट
छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग ने स्नातक सत्र 2024-28 में स्पॉट एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट वेबसाइट पर जारी की है. इस लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं के लिए छह व सात सितंबर को नामांकन की तिथि निर्धारित की गयी है. सात सितंबर को इस लिस्ट पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत बची हुई सीटों पर नामांकन की नयी लिस्ट भी जारी की जायेगी. शुक्रवार को स्पॉट एडमिशन की दूसरी लिस्ट में चयनित छात्र-छात्राओं ने कॉलेज पहुंचकर अपना नामांकन कराया. शहर के राजेंद्र कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज तथा ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत नंदलाल सिंह कॉलेज, यदुनंदन कॉलेज दिघवारा, पीआर कॉलेज सोनपुर, पीएन कॉलेज परसा आदि में भी नामांकन कराने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ दिखी. जिन छात्र-छात्राओं ने अब तक नामांकन नहीं कराया है. वह आज निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन करायेंगे. निर्धारित तिथि तक नामांकन नहीं कराने वाले छात्र-छात्राओं का आवेदन स्वतः ही रद्द कर दिया जायेगा. वहीं उनकी जगह नयी लिस्ट में दूसरे छात्र-छात्राओं को मौका मिलेगा. 10 सितंबर से होगा वर्ग का संचालन जिन छात्रों की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जा रही है. उन्हें विभाग द्वारा रोल नंबर नामांकन के समय ही अलॉट कर दिया जा रहा है. वहीं, छात्रों को यह भी बताया जा रहा है कि उनकी कक्षाएं कब से संचालित होंगी. अधिकतर कॉलेजों में 10 सितंबर से नये नामांकित छात्रों की कक्षाएं शुरू होंगी. पूर्व से ही कॉलेज में निर्धारित रूटीन पर कक्षाएं चल रही हैं. जिन छात्रों ने स्पॉट एडमिशन के अंतर्गत दाखिला लिया है. वह पहले से चल रहे क्लास को ही ज्वाइन करेंगे. क्लास ज्वाइन करते ही उन्हें सबसे पहले स्नातक के पाठ्यक्रम में हुए बदलाव की जानकारी दी जायेगी. छात्रों को सीबीसीएस पैटर्न के तहत चुने जाने वाले एडिशनल विषयों के बारे में भी बताया जायेगा, क्योंकि इस बार सीबीसीएस के अंतर्गत कई बदलाव हुए हैं. मेजर कोर्स में ऑनर्स के सब्जेक्ट हैं. जबकि माइनर कोर्स में सब्सिडियरी व एडिशनल विषयों को रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है