Chhapra News : कॉलेजों में भेजा गया पीजी फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा का एडमिट कार्ड

Chhapra News : पीजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2020-22 की परीक्षा का एडमिट कार्ड कॉलेजों व जेपीयू के पीजी विभागों में भेज दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 16 जनवरी से शुरू होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:46 PM
an image

छपरा. पीजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2020-22 की परीक्षा का एडमिट कार्ड कॉलेजों व जेपीयू के पीजी विभागों में भेज दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 16 जनवरी से शुरू होगी. परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर दो तक आयोजित की जायेगी. 16 से 18 जनवरी तक मुख्य विषयों की परीक्षा निर्धारित है. संबंधित कॉलेजों तथा पीजी विभागों में प्रैक्टिकल की परीक्षा पूर्व में ही आयोजित करायी जा चुकी करायी जायेगी. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मल्टीपरपस परीक्षा भवन को छपरा, सीवान व गोपालगंज के कॉलेजों में नामांकित छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा का शेड्यूल वेबसाइट पर भी जारी कर दिया गया है. वहीं सभी कॉलेजों व पीजी विभागों के नोटिस बोर्ड पर भी इसे प्रकाशित कर दिया गया है. परीक्षा सीबीसीएस सिलेबस के अनुरूपी आयोजित करायी जायेगी. वहीं पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2021-23 की परीक्षा 20 से 27 जनवरी तक एक पाली में होगी. यह परीक्षा भी सुबह 11 बजे से दोपहर दो तक निर्धारित है. मुख्य विषयों के अलावे एडिशनल विषय की परीक्षा भी ली जायेगी. 20 से 27 जनवरी तक मुख्य विषयों की परीक्षा समाप्त होने के उपरांत 29 जनवरी से दो फरवरी तक संबंधित कॉलेजों व पीजी विभागों में प्रैक्टिकल की परीक्षा आयोजित की जायेगी. थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का एडमिट कार्ड भी 15 जनवरी तक जारी कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version