Loading election data...

saran news. पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

छात्रों को पीजी विभागों में मिलेगा एडमिट कार्ड का हार्ड कॉपी, 30 सितंबर को विवि कैंपस में होनी है कोर्स वर्क की परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 10:35 PM

छपरा . जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने पीएचडी कोर्स वर्क-2022 की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन छात्र-छात्राओं ने कोर्स वर्क में दाखिला लिया है, वे विश्वविद्यालय जाकर वहां संबंधित विभाग से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. एडमिट कार्ड हार्ड कॉपी में उपलब्ध है. परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय कैंपस के मल्टीपरपस परीक्षा भवन को ही कोर्स वर्क की परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. यह परीक्षा 30 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. पहली पारी में रिसर्च एंड मेथाॅडोलॉजी की परीक्षा ली जायेगी. जबकि, दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी. इसमें पेपर-2 के अंतर्गत संबंधित विषय की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी पीजी विभागों में एडमिट कार्ड भेज दिया गया है. परीक्षा का शेड्यूल भी नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया गया है. विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में भी कोर्स वर्क में नामांकित छात्रों को परीक्षा की जानकारी भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि 30 को रिसर्च एंड मेथाॅडोलॉजी तथा मुख्य विषय की परीक्षा होने के उपरांत एक अक्तूबर को विभाग में ही कंप्यूटर असेसमेंट के अंतर्गत इंटरनल परीक्षाएं ली जायेंगी, जिसकी सूचना भी जारी कर दी गयी है. 200 अंकों की होगी परीक्षा कोर्स वर्क की परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसमें दो पेपर शामिल होंगे. पहला पेपर 100 अंक का रिसर्च एंड मेथाडोलॉजी पर आधारित होगा. इसी पेपर में छात्रों से कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न भी पूछे जायेंगे. जबकि, दूसरा पेपर मूल विषय से संबंधित होगा. परीक्षा से पूर्व सभी छात्रों को विभाग स्तर पर परीक्षा से संबंधित कोर्स मटेरियल उपलब्ध कराये गये हैं. पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकित विज्ञान, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान व मानविकी के अंतर्गत भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जूलॉजी, बॉटनी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य व गृह विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version