Loading election data...

अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या के अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

पिछले 12 जून को छपरा कोर्ट के अधिवक्ता पिता-पुत्र की गोली मारकर की गयी हत्या के मामले में फरार नामजद अभियुक्त के घर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 10:25 PM

पिछले 12 जून को छपरा कोर्ट के अधिवक्ता पिता-पुत्र की गोली मारकर की गयी हत्या के मामले में फरार नामजद अभियुक्त के घर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया है. छपरा मुफस्सिल पुलिस ने सोमवार को मेथवलिया निवासी फरार अभियुक्त धनंजय राय के घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चस्पा किया. थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने अभियुक्त के परिजन से कहा कि यह कोई मामूली कागज नहीं है. यह अदालत का आदेश है. अगर आत्मसमर्पण नहीं करेगा तो घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. विदित हो कि मामले में नामजद अभियुक्त के फरार होने व न्यायालय तथा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किये जाने के उपरांत मामले के आइओ ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चस्पा किये जाने की अनुमति मांगी थी. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है. ज्ञात हो कि 12 जून को अधिवक्ता रामअयोध्या राय और उनके पुत्र सुनील राय की मेथवलिया चौक पर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब पिता-पुत्र मोटरसाइकिल से न्यायालय आ रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version