13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chapra News : तीन दिनों की धूप के बाद मौसम ने ली करवट, सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन

Chapra News : जिले में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. पिछले तीन दिनों से अच्छी धूप निकलने के चलते लोगों ने राहत की सांस ली थी, जिसके चलते तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी भी देखने को मिली थी.

छपरा. जिले में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. पिछले तीन दिनों से अच्छी धूप निकलने के चलते लोगों ने राहत की सांस ली थी, जिसके चलते तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी भी देखने को मिली थी. सुबह नौ बजे ही आसमान साफ हो जा रहा था और शाम चार बजे तक धूप खिली रह रही थी. लेकिन रविवार को अचानक मौसम में बदलाव से ठंड में बढ़ोतरी देखी गयी. दोपहर दो बजे के बाद अचानक से आसमान में बादल छा गये और सर्द हवा चलने लगी. मौसम में अचानक से आ रहे बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर तो पड़ ही रहा है और लोगों की दिनचर्या भी बदल जा रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

थोड़ी सी भी असावधानी लोगों को तुरंत कर देगी बीमार

वैसे लोग जो धूप निकलने के बाद बिना उलेन कपड़ों के घर से बाहर निकल रहे हैं. उन्हें काफी परेशानी हो रही है. धूप निकलने के बाद कई लोग असावधानी बरत रहे हैं. बाजार या जरूरी काम से जाने के क्रम में टोपी मफलर या स्वेटर नहीं पहन रहे हैं. ऐसे में दोपहर में जब अचानक मौसम में बदलाव हो रहा है. तब लोगों के स्वास्थ्य पर इसका असर दिख रहा है. चिकित्सकों को कहना है कि दिन में धूप जरूर निकल रही है. लेकिन अभी सुबह-शाम में सर्द हवा का असर अधिक है. गलन भी बढ़ रही है. ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. थोड़ी सी भी असावधानी लोगों को तुरंत बीमार कर देगी.

कारोबार में दिख रहा सुधार

जनवरी के पहले सप्ताह में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. वहीं पिछले दो-तीन दिनों से सुबह में मौसम साफ हो जा रहा है. दिन भर धूप रहने से गतिविधियां सामान्य हुई हैं. बाजार में भी कारोबार में सुधार दिख रहा है. खास कर शहर के थोक मंडियों में ग्रामीण क्षेत्र से खरीदार पहुंच रहे हैं. रविवार को अवकाश का दिन होने के बावजूद शहर के फल, सब्जी, किराना आदि मंडियों में भीड़ रही. वहीं मकर संक्रांति को लेकर भी शहर के मीठा बाजार व सरकारी बाजार में सुबह से ही खरीदार पहुंचे थे. हथुआ मार्केट, साहेबगंज व सलेमपुर में भी अन्य दिनों की तुलना में दिन में ग्राहक अधिक थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें