12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : सिताब दियारा में खुलेगा खेती-किसानी का प्रशिक्षण केंद्र : कुलपति

Chhapra News : लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा में शनिवार को दो दिवसीय भोजपुरी समागम का शुभारंभ हुआ.

छपरा

. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा में शनिवार को दो दिवसीय भोजपुरी समागम का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति डा परमेन्द्र वाजपेयी ने कहा कि भोजपुरी को बचाना है तो इस भाषा को लोकजीवन और शिक्षा से गंभीरता पूर्वक जोड़ना होगा. उन्होंने जेपी ट्रस्ट प्रांगण में आधुनिक व व्यवसायिक कृषि प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा की. साथ ही विश्वविद्यालय में जल्द ही भोजपुरी शिक्षण केंद्र शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि वे उस भोजपुरी क्षेत्र में काम कर कर रहे हैं जो डा राजेन्द्र प्रसाद और जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए बलिया के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि क्षेत्र के निवासियों का भोजपुरी भाषा से परहेज करना दुखद है. समागम के मुख्य संयोजक डा पृथ्वी राज सिंह ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. सभा को प्राचार्य डा प्रमेन्द्र सिंह, प्रमुख राहुल राज, हरिनारायण सिंह, मुखिया मनोकामना सिंह, कन्हैया सिंह आदि ने संबोधित किया. पहले साहित्यिक सत्र का उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया. उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा की उन्नति के लिए आयोजन को आवश्यक बताया. मुख्य वक्ता बीएचयू के प्रो सदानंद शाही और तिब्बती अध्ययन शोध संस्थान सारनाथ के राम सुधार सिंह ने बहुमूल्य व्याख्यान दिया. संचालन पत्रकार मोहन सिंह ने किया. दूसरे सत्र में सरयू के उद्गम से अवसान आध्यात्मिक आलोक व नदी विस्थापन, पुनर्वास पर परिचर्चा की गयी. नेपाल के काठमांडू से आये नवीन बराल ने तस्वीरों के साथ अपनी बातें रखी. वहीं गाजीपुर के डा राम नारायण तिवारी ने सरयू के विस्थापन के दर्द को रखा. जिला परिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह और असम के प्रतिनिधि पृथ्वी राज ने भी अपनी बातें रखीं. समागम में विभिन्न भोजपुरिया प्रदेशों और नेपाल के प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें