अकिलपुर के युवक की पहलेजा में गंगा नदी में डूबने से गयी जान

सारण जिले के दिघवारा प्रखंड के गंगा पार स्थित अकिलपुर पंचायत के अकिलपुर गांव निवासी जगत साह का 18 वर्षीय पुत्र गुरुवार को जलभरी यात्रा में शामिल होने पहलेजा गंगा घाट गया था, जहां स्नान के क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 8:42 PM

दिघवारा (सारण). प्रखंड के गंगा पार स्थित अकिलपुर पंचायत के अकिलपुर गांव के एक युवक की गुरुवार को पहलेजा घाट पर गंगा नदी में स्नान के क्रम में डूबने से मौत हो गयी. युवक का शव शुक्रवार को घाट किनारे पानी में उपलाता हुआ मिला. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान अकिलपुर थाना क्षेत्र के अकिलपुर गांव निवासी जगत साह के 18 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक अकिलपुर गांव में आयोजित अखंड अष्टयाम को लेकर जलभरी यात्रा में ग्रामीणों के साथ उक्त युवक भी शामिल होने गुरुवार को पहलेजा घाट के गंगा नदी घाट पर गया था, जहां स्नान के दौरान वह गहरे पानी में जाने से डूब गया, मगर युवक के परिजन व ग्रामीणों को गुरुवार को उसके डूबने का तनिक आभास नहीं हुआ. शुक्रवार को जब उक्त युवक का शव घाट गंगा के पानी में उपलाता हुआ मिला व स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तो सोशल मीडिया पर उसका फोटो पहचान के लिए वायरल किया गया, तब जाकर अकिलपुर के ग्रामीण व उसके परिजनों को विक्रम के डूबने से मौत की खबर मिली. पंचायत की मुखिया मिंता देवी के प्रतिनिधि वकील राय ने बताया कि युवक अति निर्धन परिवार का था. उसके अंतिम संस्कार को लेकर परिजनों को आर्थिक सहयोग दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version