Saran News : विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस मेडिकल कॉलेज में सभी बीमारियों का होगा इलाज
अपनी प्रगति यात्रा के तहत छपरा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में 655 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल कॉलेज) से का शुभारंभ रिमोट के माध्यम से लोकार्पण करते हुए किया.
संजय भारद्वाज, छपरा
अपनी प्रगति यात्रा के तहत छपरा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में 655 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल कॉलेज) से का शुभारंभ रिमोट के माध्यम से लोकार्पण करते हुए किया. इस अवसर पर उन्होंने पूरे मेडिकल कॉलेज का भ्रमण किया और अधिकारियों से उपलब्ध करायी गयी विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली. इस अवसर पर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य विभाग के राज्य स्तर के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. करीब 10:37 बजे मेडिकल कॉलेज परिसर में पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पौधारोपण किया. उसके बाद उन्होंने तैयार मेडिकल कॉलेज के प्रोजेक्ट स्वरूप को देखा. इस दौरान उन्होंने कई चीजों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. मुख्य रूप से मेडिकल कॉलेज के पास से गुजरने वाली सड़कों के बारे में जानकारी ली. कुछ बातों को उन्होंने खुद याद भी दिलाया और तब अधिकारियों ने उन्हें बताया कि जो भी दिशा निर्देश मिला था उसके अनुसार तैयार कर लिया गया है. इसके बाद सीधे कॉलेज परिसर में गये. कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में एक-एक करके अधिकारियों से जानकारी ली.बीएससी नर्सिंग कॉलेज भी जुड़ गया
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि सारण जिलांतर्गत राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के भवन निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में 349.78 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति थी उसके बाद विकसित बिहार के सात निश्चय योजना अंतर्गत बीएससी नर्सिंग के भवन निर्माण के लिए 26.49 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जब मिल गयी, तो बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम द्वारा निविदा निष्पादित कर 28 फरवरी, 2019 को को कार्य प्रारंभ किया गया था. कार्य क्षेत्र में परिर्वतन के कारण पुनः 655.67 करोड़ रुपये की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है