बिहारी दूल्हे पर आया हंगरी की दुल्हन का दिल, लिये सात फेरे, रचायी शादी
प्यार सरहद की सीमा को नहीं मानता है और जब दो युवा एक दूसरे को दिल दे बैठते हैं तो फिर सात समंदर पार करना भी आसान हो जाता है. ऐसा ही एक वाकया दिघवारा थाना क्षेत्र के बरुआ पंचायत के रामदासचक गांव में देखने को मिला है. हंगरी देश में रहने वाली एक लड़की ने न केवल एक बिहारी युवक को अपने दिल दे दिया बल्कि उसे अपने पति के रूप में स्वीकार कर सात फेरे लेने के लिए बिहार आ गयी और फिर अपने परिजनों और बिहारियों के बीच दांपत्य बंधन में बंध भी गयी. क्षेत्र में इन दिनों इस अनोखे शादी की खूब जुबानी चर्चा है.
दिघवारा. प्यार सरहद की सीमा को नहीं मानता है और जब दो युवा एक दूसरे को दिल दे बैठते हैं तो फिर सात समंदर पार करना भी आसान हो जाता है. ऐसा ही एक वाकया दिघवारा थाना क्षेत्र के बरुआ पंचायत के रामदासचक गांव में देखने को मिला है. हंगरी देश में रहने वाली एक लड़की ने न केवल एक बिहारी युवक को अपने दिल दे दिया बल्कि उसे अपने पति के रूप में स्वीकार कर सात फेरे लेने के लिए बिहार आ गयी और फिर अपने परिजनों और बिहारियों के बीच दांपत्य बंधन में बंध भी गयी. क्षेत्र में इन दिनों इस अनोखे शादी की खूब जुबानी चर्चा है.
रामदासचक के अमन ने हंगरी के विवियान जरवास से रचाई शादी, नौ जुलाई को पटना में संपन्न हुई शादी
दिघवारा के रामदासचक निवासी सुनील कुमार सिंह व सुलोचना देवी के पुत्र अमन कुमार सिंह (30वर्ष) हंगरी में होटल मैनेजमेंट के तहत सेफ मैनेजर के तौर पर नौकरी कर रहे थे. इसी दरमियान उनकी जान पहचान वहां की म्यूजिक टीचर विवियान से हो गयी और फिर दोनों एक दूसरे के करीब आ गये. विवियन भी इस बिहारी लड़के को अपना दिल दे बैठी. फिर दोनों प्रेम के बंधन में आबद्ध हो गये और फिर दोनों मंगलवार को पटना के एक होटल में अपने चाहने वालों के साथ अग्नि के साथ लेते हुए विवाह के बंधन में बंध गए.
कई वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग, परिजनों ने भारी शादी की हामी, धूमधाम से हुई शादी
हंगरी में रहने वाले अमन व विवियान के बीच हंगरी में कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच अमन ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. शुरुआती समय में परिजनों को यह रिश्ता थोड़ा अटपटा लगा मगर अमन की खुशी के चलते परिजनों ने शादी की हामी भर दी. फिर शादी की तैयारियां शुरू हुई. विधिवत तरीके से कार्ड छपे. मटकोर, हल्दी कलश, मेहंदी, संगीत, मड़वा,द्वार पूजा आदि हिंदू विवाह के तमाम रीति-रिवाज के बीच अमन बरात लेकर पटना पहुंचा और विवियन से शादी रचायी. शादी के बाद सबकी सहमति से दुल्हन का नाम विवियान से बदलकर अर्चना सिंह रखा गया.शादी के बंधन में बंधी विवियन उर्फ अर्चना ने बताया कि उसे भारतीय संस्कृति बहुत पसंद है. उसे हिंदी भी आती है और यहां की महिलाओं का ट्रेडिशनल लुक बेहद पसंद आता है. इतना ही नहीं उसने कहा कि बिहारी दिल के बड़े सच्चे होते हैं. बिहार आकर उसे बहुत अच्छा लग रहा है. पटना में शादी के बाद विवियान अपने ससुराल रामदासचक पहुंची है जहां उसकी एक झलक पाने को बुधवार को स्थानीय लोग बेताब नजर आए. दूल्हा अमन ने बताया कि प्रेम को मंजिल मिलने पर वे भी काफी खुश हैं. विवियान बिहारी कल्चर के बारे में जानने को उत्सुक व उत्साहित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है