Loading election data...

Chhapra News : परंपरा, रोमांच और उमंग का सोनपुर मेले में दिख रहा अद्भुत संगम

Chhapra News : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के उद्घाटन के बाद से ही लगातार भीड उमड़ रही है. इस बार मेले में युवाओं की संख्या गत वर्ष की तुलना में अधिक देखी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:20 PM
an image

सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के उद्घाटन के बाद से ही लगातार भीड उमड़ रही है. इस बार मेले में युवाओं की संख्या गत वर्ष की तुलना में अधिक देखी जा रही है. युवा वर्ग सुबह से ही ग्रुप बनाकर मेला देखने पहुंच रहे हैं. युवाओं को आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी, आपदा प्रबंधन का स्टॉल, डिजनीलैंड व वैष्णो देवी का गुफा काफी आकर्षित कर रहा है. मेला में रेलवे की प्रदर्शनी देखने के लिए भी युवा काफी उत्साहित है. वहीं अब रामायण मंचन का उद्घाटन होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र से महिलाओं की तादाद भी मेले में बढ़ी है. सोनपुर व आसपास के कई गांव से महिलाएं दिनभर मेला देख रही हैं. वहीं संध्या में रामायण मंचन का आनंद लेने की तैयारी के साथ आ रही है. कई लोग जो सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पटना, समस्तीपुर आदि इलाकों से मेला देखने पहुंच रहे हैं. वह मेला घूमने से पहले बाबा हरि नाथ मंदिर का दर्शन भी कर रहे हैं. वहीं सोनपुर के नदी घाटों पर पहुंचकर भी भरपूर आनंद उठा रहे हैं.

फुटपाथी दुकानों पर सुबह से जुट रही भीड़

फुटपाथ के दुकानों पर भी मेले में आये लोग खरीदारी करते देखे जा रहे हैं. पूरे मेला परिसर में 2000 से अधिक फुटपाथी दुकान लगाये गये हैं. जहां अलग-अलग किस्म के सामान बेच जा रहे हैं. वहीं सैकड़ो खाद्य सामग्रियों के भी स्टॉल लगाये गये हैं. कई पारंपरिक व्यंजन का स्वाद लेने भी लोग सोनपुर मेला पहुंच रहे हैं. मेला में लगे झूले, मौत का कुंआ, ब्रेक डांस का मजा लोग ले रहे हैं. सरकारी प्रदर्शनियों में दर्शक पोस्टरों पर प्रदर्शित सरकारी योजनाओं को देख और पढ़कर जानकारी हासिल कर रहे है. मुख्य सड़क से चिड़िया बाजार जानेवाली सड़क पर जलेबी और इमरती की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ है.

डिजनीलैंड देखने के लिए हो रही अधिक भीड़

नखास में हरिहरनाथ द्वार के सामने डिजनीलैंड मेला, वैष्णव देवी दर्शन को भीड़ उमड़ रही है. मेला दर्शकों की पसंद में यह डिजनीलैंड मेला भी है क्योंकि यहां देशी और विदेशी झूले भी हैं. जिनका आनंद मेला दर्शक उठा रहे हैं. शहीद महेश्वर चौक से पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल के पीछे की सड़क से जब मुख्य प्रदर्शनी एरिया में घुसते हैं तो सबसे पहले आपदा प्रबंधन की प्रदर्शनी पर नजर पड़ती है. जिसमें आपदा से बचाव की जानकारी दी जा रही थी.इस प्रदर्शनी में सोमवार को तिल भर भी जगह नहीं थी. जागरूकता की दृष्टि से इस प्रदर्शनी को अव्वल कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version