Saran News : एंबुलेंस चालक और स्टाफ हड़ताल पर

Saran News : सदर अस्पताल में कार्यरत 102 एंबुलेंस चालक व इएनटी कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल एक बार फिर सोमवार से शुरू हो गयी. बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर 102 एंबुलेंसकर्मियों ने डीएचएस कार्यालय का घेराव भी किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:10 PM
an image

छपरा. सदर अस्पताल में कार्यरत 102 एंबुलेंस चालक व इएनटी कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल एक बार फिर सोमवार से शुरू हो गयी. बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर 102 एंबुलेंसकर्मियों ने डीएचएस कार्यालय का घेराव भी किया. एंबुलेंस महासंघ के प्रदेश संयोजक मोबस्सिर हुसैन ने 24 घंटे की भूख हड़ताल भी की. उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर यह हड़ताल स्थगित की गयी थी, लेकिन पुनः पुरानी मांगों को लेकर सभी एंबुलेंस कर्मी व इएनटी कर्मी मैदान में हैं. विदित हो की पूर्व में भी सभी कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन दिया था, तो वहीं जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव सिविल सर्जन के द्वारा भी कर्मियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया था. अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर 102 एंबुलेंस चालक व इएनटी कर्मी छपरा सदर अस्पताल में धरना पर हैं. सभी एंबुलेंस चालक गाड़ियों को सदर अस्पताल परिसर में खड़ा कर कर 102 एंबुलेंस सेवा को पूरी तरह ठप्प कर रखा गया है. हड़ताल के क्रम में नारेबाजी करते हुए अपनी पांच सूत्री मांगों में की बात कही. पांच सूत्री मांगों मे बकाया राशि का मानदेय भुगतान, इएसआइ व पीएफ की राशि अविलंब भुगतान करने, सभी कर्मचारियों का समायोजन, नयी सेवा प्रदाता में अविलंब सुनिश्चित करने एवं श्रम अधिनियम के तहत मानदेय का भुगतान करना सुनिश्चित करने, सभी कर्मचारियों का निलंबन अविलंब वापस करने को कहा. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में एंबुलेंस व इएनटी कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version