Chhapra News : एंबुलेंस चालकों ने स्वास्थ्य मंत्री 
का पुतला जलाकर जताया विरोध

Chhapra News : बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले 102 एंबुलेंस चालकों ने सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:33 PM

छपरा

. बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले 102 एंबुलेंस चालकों ने सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका. इससे पहले एंबुलेंस कर्मियों ने सदर अस्पताल परिसर में जुलूस निकला. यह जुलूस सदर अस्पताल परिसर का चक्कर लगाने के बाद इमरजेंसी वार्ड के समीप पहुंचे जहां स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका गया. विदित हो कि 102 एंबुलेंस कर्मियों के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के आलोक में बीते दो सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया गया है. जोकि राज्यव्यापी हड़ताल है. दुर्गा पूजा को देखते हुए सामाजिक हित में उन लोगों के द्वारा हड़ताल को स्थगित किया गया था. दुर्गा पूजा के बाद पुनः सभी एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर हैं. हड़ताल के क्रम में उनके द्वारा शहर में भी जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया गया था. वहीं एक दिवसीय भूख हड़ताल का भी आयोजन किया गया था. सभी 102 एंबुलेंस कर्मी एंबुलेंस सेवा को पूरी तरह ठप करते हुए अस्पताल में धरना पर बैठे हैं. वही एंबुलेंस सेवा बाधित होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस मामले में एम्बुलेंस एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक मोबस्सिर हुसैन ने बताया कि सरकार उनकी मांगों पर जब तक विचार नहीं करती है तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. धरना प्रदर्शन के क्रम में उनके द्वारा सीएस एवं डीएम को ज्ञापन के बाद एक दिवसीय भूख हड़ताल किया जा चुका है. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version