15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

chhapra news : अपनी मांगों को लेकर एंबुलेंस चालकों ने निकाला जुलूस

chhapra news : शुक्रवार को बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर 102 एंबुलेंस कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन सदर अस्पताल से एक प्रदर्शन जुलूस निकाला.

छपरा. सदर अस्पताल में कार्यरत 102 एंबुलेंस चालक व इएनटी कर्मियों का आंदोलन तेज हो गया है. शुक्रवार को बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर 102 एंबुलेंस कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन सदर अस्पताल से एक प्रदर्शन जुलूस निकाला. जो कि अस्पताल के बाहर कुछ कदम तक नारेबाजी करने के बाद पुनः अस्पताल परिसर में गया. जहां उन लोगों के द्वारा सिविल सर्जन का घेराव किया गया. हालांकि सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा के द्वारा सार्थक पहल किये जाने से एंबुलेंस कर्मी खुश नजर आये. इस मौके पर एंबुलेंस महासंघ के प्रदेश संयोजक मोबस्सीर हुसैन ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव सिविल सर्जन के द्वारा उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया है. जिससे वह काफी संतुष्ट है. अब उनके द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे चरण में जिला स्वास्थ्य समिति के पदेन अध्यक्ष डीएम अमन समीर के कार्यालय का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जायेगा. बता दें कि अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर 102 एंबुलेंस चालक व इएनटी कर्मियों ने छपरा सदर अस्पताल में धरना पर बैठे हैं. सभी एंबुलेंस चालक गाड़ियों को सदर अस्पताल परिसर में खड़ा कर कर 102 एंबुलेंस सेवा को पूरी तरह ठप कर रखा है शुक्रवार को प्रदर्शन जुलूस के दौरान उनके द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. एंबुलेंस महासंघ के प्रदेश संयोजक ने बताया कि हमलोग अपने चार सूत्री मांगों में बकाया राशि का मान देय भुगतान, इएसआइ व पीएफ की राशि अविलंब भुगतान करने, सभी कर्मचारियों का समायोजन नयी सेवा प्रदाता में अविलंब सुनिश्चित करने व श्रम अधिनियम के तहत मानदेय का भुगतान करना सुनिश्चित करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि जब तक मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा और प्रतिदिन यह आंदोलन उग्र होता जायेगा. जिसकी पूरी जवाबदेही सरकार की होगी. प्रदर्शन जुलूस में सैकड़ो की संख्या में एंबुलेंस चालक व कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें