Chhapra News : वेतन भुगतान की मांग को लेकर एंबुलेंस कर्मियों ने किया प्रदर्शन
chhapra news : बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले छपरा सदर अस्पताल के सभी एंबुलेंस कर्मियों ने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर सदर अस्पताल में प्रदर्शन किया.
छपरा
. बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले छपरा सदर अस्पताल के सभी एंबुलेंस कर्मियों ने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर सदर अस्पताल में प्रदर्शन किया. एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस कारण हम सभी जिला के एंबुलेंस कर्मी सोमवार 16 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य हैं. एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि उनकी मांग है कि तीन माह का बकाया वेतन अविलंब भुगतान किया जाये. श्रम अधिनियम के तहत सभी चालक व टेक्नीशियन का वेतन भुगतान किया जाये. 12 घंटे के बजाय आठ घंटे की ड्यूटी निर्धारित की जाये. वहीं अतिरिक्त चार घंटे की ड्यूटी करने पर ओवर टाइम पर भुगतान भी हो. इसके साथ ही बकाया इएसआइ, पीएफ का अविलंब भुगतान करने से संबंधित मांग भी की. वहीं मांग पत्र से संबंधित प्रतिलिपि व मांग पूरा नहीं होने पर 16 से हड़ताल पर जाने से संबंधित सूचना सिविल सर्जन को ज्ञापन के माध्यम से दिया. इस मौके पर सारण के अध्यक्ष सह प्रदेश संयोजक मोबस्सीर हुसैन, आनंद कुमार, विकास कुमार सिंह, राजकुमार राय, रणधीर कुमार, कामता कुमार, अभिषेक राज, प्रभात कुमार, मुन्ना कुमार, हरिकेश कुमार, विशाल कुमार, संतोष कुमार, बालकृष्ण कुमार, चंदन कुमार, राज किशोर प्रसाद, विजय कुमार राय, गुड्डू कुमार, अनिल कुमार, पुलिस कुमार, पीयूष कुमार, मुकुल कुमार सिंह, राजकुमार, मुमताज आलम, दिनेश सिंह, अल्ताफ राजा, संतोष सिंह, पंकज कुमार, रमेश सिंह, हिमांशु कुमार पटेल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है