भेल्दी. स्थानीय थाने के अदमापुर गांव में पक्की सड़क पर सीमेंट से लदे एक ट्रैक्टर ने साइकिल सवार एक वृद्ध को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक रामायण राय (75) मढ़ौरा थाने के पोझी कपूर गांव का बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार मढ़ौरा थाने के पोझी कपूर गांव के रामायण राय अपने घर से साइकिल से बांसडीह बाजार पर चोकर खरीदने के लिए जा रहे थे तभी सीमेंट लदे तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने सामने से रौंद दिया जिससे वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वृद्ध को रौंदने के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. वृद्ध के सर पूरी तरह से कुचल जाने के कारण करीब एक घंटे के बाद परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त की जा सकी. घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण जुट गये और घटना की जानकारी भेल्दी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.
बोलेरो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
दरियापुर.
बनवारीपुर गांव से पुलिस ने एक बोलेरो से 133 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी फरार हो गया. पुलिस ने उसकी पहचान बनवारीपुर के स्व लड्डू राय के पुत्र अरुण राय के रूप में की है. ज्ञात हो कि शुक्रवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बनवारीपुर में एक व्यक्ति के यहां एक बोलेरो से अंग्रेजी शराब उतारी जा रही है. सूचना मिलते ही पुअनि प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम वहां पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही कारोबारी फरार हो गया. पुलिस ने जब बोलेरो की तलाशी शुरू की तो उस पर भारी मात्रा ने अंग्रेजी शराब मिली.पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया और थाने पर लाया. फिर शराब की जांच शुरू की गयी. थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि बोलेरो से कुल 133 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. धंधेबाज अरुण राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है