19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्यामचक के नाराज लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार

लगाया पोस्टर, अंडरपास निर्माण नहीं होने से हैं नाराज, कई महीनों से अंडरपास की मांग लेकर संघर्षरत है लोग.

छपरा. श्यमचक में निर्माणाधीन आरओबी मे अंडरपास के निर्माण की मांग तुल पकड़ता जा रहा है. श्यामचक के लोग अंडरपास की मांग पूरी नहीं होने की सूरत में मतदान के बहिष्कार का मूड बना रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने पोस्टर्स लगाए हैं. ज्ञातव्य है कि श्यामचक के लोग कई महीनों से अंडरपास की मांग लेकर संघर्षरत हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दिनों स्थानीय लोगों ने अनिश्चित कालीन धरना कर निर्माण कार्य रोक दिया था. जिसके बाद डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ घटनास्थल पर आए और निरीक्षण कर अंडरपास की आवश्यकता से अवगत भी हुए. परन्तु कोई कार्रवाई नही हुई. दरअसल अंडरपास नहीं होने से निर्माणाधीन आरओबी के दक्षिण के लोगों का उत्तर की तरफ और उत्तर के लोगो का दक्षिण की तरफ आना दूभर हो जाएगा. आरओबी के दक्षिण में प्राथमिक व मध्य विद्यालय, आंगन बाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र, जनवितरण प्रणाली की दुकान आदि सभी बुनियादी सुविधाओं के संस्थान स्थित हैं. उत्तर में रहने वाले लोगों को इससे कठिनाई हो रही है. उन्हें लगभग एक किलोमीटर पैदल चलकर आना जाना पड़ रहा है. श्यामचक के लोग वर्षों से अंडरपास निर्माण के लिए आवेदन देकर जिला प्रशासन और राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के आला अधिकारियों से गुहार लगाते रहे हैं. लोगों ने कहा कि अधिकारियों की हठधर्मिता और अव्यवहारिक रवैये के कारण कोई निदान नहीं निकल रहा है. इस संबंध में सीपीआई की राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सौरभ ने एक बयान के जरिए जिला प्रशासन और एनएचए आई के अधिकारियों से यह मांग की है कि अबिलंब इस समस्या का समाधान कर अंडरपास के निर्माण का कार्य संपन्न कराया जाय. ताकि लोक महापर्व लोकसाभा चुनाव में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें