मशरक सीएचसी की एएनएम ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित क्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर एपीएससी में पदस्थापित एएनएम संविदा कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को धरना-प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 10:14 PM

मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित क्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर एपीएससी में पदस्थापित एएनएम संविदा कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को धरना-प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान किया. अम्पू कुमारी एवं करुणा कुमारी के नेतृत्व में दर्जनों एएनएम ने समान कार्य समान वेतन सहित फेस एप पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. मौके पर सोनी कुमारी, आरती, आसुरी कुमारी, साधना कुमारी, श्रृति कुमारी, रिंकी कुमारी, कमर कुमारी, वंदना कुमारी, मधु भारती, सोनी कुमारी, सुजाता कुमारी, ममता कुमारी, सुष्मिता कुमारी, रिकीं कारी, सोनी कुमारी, ब्यूटी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थी. सभी ने कहा कि हमलोग सुदूर देहाती क्षेत्रों में काम करते हैं. ऐसे में फेस एप पर उपस्थिति दर्ज करवाने में नेटवर्क की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हमलोगों को फेस एप पर तीन बार अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है. उपस्थिति दर्ज नहीं होने की स्थिति में काम करते हुए भी अनुपस्थित माना जायेगा. एएनएम कमियों ने कहा कि अभी गर्मी-बरसात का मौसम है. ठंड के मौसम में शाम पांच बजे तक रात हो जाती है. सुदूर इलाकों में देर शाम तक रहने में दिक्कत होती है. कई एपीएससी में शौचालय, पानी आदि की सुविधा भी नहीं है. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने कहा कि हम लोगों को सभी एएनएम कमियों को नियमित कर्मी जैसे वेतनमान मिलना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version