रिविलगंज में डायरिया से एक और मौत

रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गोदना में डायरिया से चौथी मौत हो गयी. सोमवार की देर रात गोदना मोड़ निवासी 45 वर्षीय हरिद्वार साह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके पहले डायरिया से ही गोदना निवासी पंकज पंडित की 32 वर्षीया पत्नी किरण देवी, अब्बास अंसारी के 15 वर्षीय पुत्र शाहिद खान व 65 वर्षीय प्रभु राय की मौत हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:42 PM

रिविलगंज (सारण). रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गोदना में डायरिया से चौथी मौत हो गयी. सोमवार की देर रात गोदना मोड़ निवासी 45 वर्षीय हरिद्वार साह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके पहले डायरिया से ही गोदना निवासी पंकज पंडित की 32 वर्षीया पत्नी किरण देवी, अब्बास अंसारी के 15 वर्षीय पुत्र शाहिद खान व 65 वर्षीय प्रभु राय की मौत हो गयी थी. मृतक हरिद्वार साह आर्थिक रूप से काफी कमजोर व्यक्ति थे. वह शादी-विवाह में काम कर व अष्टजाम में झाल बजाकर तथा सड़क के किनारे गट्टा बेचकर अपने परिवार के भरण-पोषण करते थे. इधर, डायरिया के बढ़ते मरीजों को देखते हुए रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश के नेतृत्व में गोदना में पिछले तीन दिनों से मेडिकल कैंप लगा कर डायरिया के मरीजों इलाज किया जा रहा है. कैंप में मंगलवार को दोपहर तक 12 डायरिया पीड़ित मरीज इलाज के लिए आये. जबकि, छह मरीज कैंप में भर्ती थे, जिनका इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में एक दर्जन से अधिक डायरिया के मरीज भर्ती मिले. दो मरीजों की हालत खराब देख सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया. मेडिकल कैंप में तैनात एनएम रागनी कुमारी ने कहा कि पहले की तुलना में मरीजों की संख्या में कमी आयी है. फिलहाल मेडिकल कैंप में 12 मरीजों का उपचार हो चुका है. छह मरीज भर्ती हैं. जबकि, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है. उन्होंने कहा कि डायरिया से निबटने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version