Chhapra News : जेनरल स्टोर की दुकान में असामाजिक तत्वों ने लगायी आग, हजारों का नुकसान

डेरनी थाना क्षेत्र के सुलतानपुर में स्थित एक गुमटीनुमा जेनरल स्टोर की दुकान में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 9:54 PM

दरियापुर. डेरनी थाना क्षेत्र के सुलतानपुर में स्थित एक गुमटीनुमा जेनरल स्टोर की दुकान में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. जिससे दुकान में रखे हजारों रुपये मूल्य का सामान जलकर नष्ट हो गया. बताया जाता है कि सुलतानपुर गांव में धनौती गिरी टोला के ललन गिरि गुमटी में अपनी एक जेनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं. रात्रि में असामाजिक तत्वों ने उनकी दुकान में आग लगा दी. चर्चा है कि असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान में पेट्रोल छिटकर आग लगायी गयी है. रात्रि में ही स्थानीय लोगों ने देखा ओर आग को बुझाया. तब तक हजारों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो चुके थे. सूचना मिलने के बाद सुबह में दुकानदार ललन गिरी पहुंचे तो देख कर हतप्रभ रह गये. उन्होंने बताया कि एक साल पूर्व भी इसी तरह से दुकान में आग लगायी गयी थी. जिसमें काफी नुकसान हुआ था. उन्होंने थाने में अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस छानबीन कर रही है.

कार में लदी अंग्रेजी शराब की खेप को पुलिस ने किया बरामद

दाउदपुर(सारण). दाउदपुर व मांझी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर संयुक्त रूप से छापेमारी कर अंग्रेजी शराब लदी एक कार के साथ चार तस्कर व छह नशेड़ी सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दाउदपुर थाना पुलिस एकमा-मांझी पथ पर स्थित मदनसाठ गांव के समीप बुधवार की देर शाम भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया. वहीं साथ में धंधे में संलिप्त चार तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार तस्कर जनता बाजार थाना क्षेत्र के खुदलौवा गांव का सूरज कुमार वही दाउदपुर थाना क्षेत्र के बागोईया गांव के अमित कुमार महतों, बिट्टू महतों सहित एक अन्य उसी गांव का बताया जाता है. थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि दाउदपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एकमा-मांझी मुख्य मार्ग से शराब लदी कार कुछ देर में गुजरने वाली है. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित कर मदनसाठ गांव के समीप वाहन जांच कर दिया. इसी बीच मांझी की ओर से एक टाटा इंडिको कार आते हुए दिखाई पड़ी. संदेह पर पुलिस ने जब कार चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन लेकर तेजी भागने लगा तभी ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल के जवानों तुरंत पीछा कर दबोच लिया. वाहन को जांच किया गया तो छह कार्टून अंग्रेजी शराब जिसकी कुल मात्रा 51.84 लीटर है. उसके बाद पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया. वही पुलिस ने चारों कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version