Chhapra News : व्यावसायिक और सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए 19 से शुरू होगा आवेदन

Chhapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में अब व्यावसायिक पाठ्यक्रम व रोजगार उन्मुखी सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए 19 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी जो 31 अक्टूबर तक चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 9:15 PM

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में अब व्यावसायिक पाठ्यक्रम व रोजगार उन्मुखी सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए 19 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी जो 31 अक्टूबर तक चलेगी. इस संबंध में जेपीयू के वेबसाइट से जानकारी प्राप्त की जा सकती है. यह बातें जेपीयू के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. कुलपति ने कहा कि स्नातक लंबित सत्रों को नियमित करना मेरी पहली प्राथमिकता है और इस दिशा में सकारात्मक प्रयास चल रहा है. दिसंबर 2024 तक लंबित सत्र समाप्त भी हो जायेगा. उन्होंने कहा कि राज भवन सचिवालय एवं राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित व्यावसायिक पाठ्यक्रम तथा विभिन्न वैधानिक निकाय से अनुमोदित रोजगार पूरक सर्टिफिकेट की पढ़ाई शुरू होने से स्थानीय छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होगा. ऑनलाइन आवेदन में व्यक्तिगत शैक्षणिक जानकारी के साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र यथा आरक्षण वाले छात्रों के लिए आय एवं जाति प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा. जबकि सामान्य वर्गों के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट के अंकों के आधार व सरकार द्वारा अनुमोदित आरक्षण के नियमों का पालन होगा.

जल्द शुरू की जायेगी कानून की पढ़ाई :

कुलपति ने बताया कि छात्रों को शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ महाविद्यालय में बेहतर सुविधा और माहौल बने. इसके लिए निरंतर प्रयास हो रहा है. आने वाले दिनों में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में वकालत की पढ़ाई की दिशा में प्रयास हो रहा है. उम्मीद है कि सरकार द्वारा नये साल में इसकी अनुमति मिल जायेगी. कुलपति ने कहा कि 2024- 28 का सत्र नियमित हो जायेगा. लंबित सेशन अपडेट करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार परीक्षाएं ले रहा है. डाटा फेयर कंप्यूटर कंपनी से समझौता हुआ है. सभी स्नातक एवं स्नाकोत्तर छात्रों को डिजिटल लिटरेसी सॉफ्ट कंप्यूटर स्किल से संबंधित ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. जो निःशुल्क होगा. इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह, प्रो अजीत कुमार तिवारी भी मौजूद थे.

इन व्यावसायिक और सर्टिफिकेट कोर्स की होगी पढ़ाई

जेपीयू कैंपस में जिन सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई होगी. बता दें कि उनमें टैली, फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी, फुड टेक्नोलॉजी, वूमेन एंड जेंडर स्टडीज, योगा, ह्यूमन राइट, इंटरनेशनल रिलेशंस एंड डिप्लोमेसी, इंडियन नॉलेज सिस्टम तथा सर्टिफिकेट इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी शामिल है. जबकि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई जेपीयू से संबंंधता प्राप्त कॉलेज में होगी. जिसमें सारण, सीवान एवं गोपालगंज के 11 कॉलेज शामिल है. जिसमें बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन, बैचलर ऑफ इंडस्ट्रियल फीस एंड फिशरीज, बैचलर इन एनवायरमेंटल साइंस सहित अन्य पाठ्यक्रम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version