25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हजार छात्रों का आवेदन त्रुटिपूर्ण, आज विश्वविद्यालय में होगा सुधार

500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन के साथ ऑनलाइन जमा किये गये आवेदन शुल्क की रशीद या उसकी जानकारी भी कॉलम में अपडेट नहीं की है

छपरा . स्नातक सत्र 2024-28 में स्पॉट नामांकन के लिए जिन छात्र-छात्राओं ने बीते 28 अगस्त को विश्वविद्यालय में आवेदन फार्म और डॉक्यूमेंट जमा कराया था. उनमें से कई छात्र-छात्राओं का नाम आवेदन फार्म में हुई त्रुटियों के कारण लिस्ट में नहीं आ सका था. तीन सितंबर को स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत वेबसाइट पर वैसे छात्र-छात्राएं जिनका आवेदन त्रुटि पूर्ण है. उनकी सूची जारी कर दी गयी है. करीब एक हजार छात्र-छात्राओं के आवेदन में कई गलतियां पायी गयी हैं. कई छात्र-छात्राओं ने आवेदन करते समय मेजर सब्जेक्ट के कॉलम में विषय नहीं भरा है. वहीं, 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन के साथ ऑनलाइन जमा किये गये आवेदन शुल्क की रशीद या उसकी जानकारी भी कॉलम में अपडेट नहीं की है. वहीं कुछ छात्र-छात्राओं ने सिर्फ डॉक्यूमेंट जमा किया है. लेकिन आवेदन फार्म जमा करना भूल गये हैं. जिस कारण स्पॉट एडमिशन के लिए पूर्व में जारी की गयी सूची में उनका नाम नहीं आ सका. अब वैसे छात्र-छात्राओं को पांच सितंबर को विश्वविद्यालय में बुलाया गया है. छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गयी मिसिंग इन्फॉरमेशन वाली सूची में अपना नाम देख लेंगे. उसके बाद जिन कागजातों की मांग की गयी है. उसके साथ आज विश्वविद्यालय में उपस्थित होंगे. कागजात जमा करते ही उनका आवेदन वेरीफाइ करते हुए मेधा अंक व आरक्षण रोस्टर के आधार पर नामांकन सूची में जोड़ दिया जायेगा. इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की जाने वाली तिथि के अंतर्गत छात्र-छात्राएं कॉलेज में जाकर अपनी नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. कई छात्रों का त्रुटिपूर्ण आवेदन वाली लिस्ट से भी नाम गायब ऐसे सैकड़ों से छात्र छात्राएं हैं. जिन्होंने स्पॉट एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय में आवेदन दिया था लेकिन नामांकन के लिए जारी की गयी लिस्ट में उनका नाम नहीं आया. वहीं अब जब त्रुटि पूर्ण आवेदनों की लिस्ट को वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. तो अधिकतर छात्र-छात्राओं का नाम इस लिस्ट में भी नहीं है. ऐसे छात्र-छात्राएं असमंजस की स्थिति में हैं. इन छात्रों का कहना है कि ना तो स्पॉट एडमिशन के लिए हमारे नाम की सूची जारी हुई और ना ही त्रुटिपूर्ण आवेदन वाले लिस्ट में हमारा नाम आया है. ऐसे में हमारे आवेदन का कोई अता-पता नहीं है. हालांकि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग अध्यक्ष प्रो राणा विक्रम सिंह ने कहा है कि जो भी छात्र-छात्राएं नामांकन करना चाहते हैं. वह आज विश्वविद्यालय पहुंचे. यदि आवेदन मिसिंग है तो पेमेंट रसीद व अन्य कागजात लेने के बाद फिर से आवेदन स्वीकार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें