छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में 21 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति भौतिकी विषय में की गयी है. रजिस्ट्रार डॉ नारायण दास द्वारा इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिन 21 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति भौतिक विभाग में हुई है. उनमें राम जयपाल कॉलेज के अंतर्गत राहुल कुमार, राजेंद्र कॉलेज में गौरव शर्मा, राजेंद्र कॉलेज में अंकित कुमार विश्वकर्मा, जय प्रकाश महिला कॉलेज में एकता अग्रवाल, राजेंद्र कॉलेज में प्रियंका जायसवाल, जगदम कॉलेज में दिव्यांशी श्रीवास्तव, गंगा सिंह कॉलेज में धर्मेंद्र कुमार सिंह, एएन कॉलेज दिघवारा में संदीप कुमार, जगदम कॉलेज में मनोज कुमार सिंह, राजेंद्र कॉलेज में सुप्रिया कुमारी, राम जयपाल कॉलेज में राकेश कुमार शर्मा, गंगा सिंह कॉलेज में वशिष्ठ कुमार शर्मा, नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर में असलम अली अंसारी, राजेंद्र कॉलेज में ओमप्रकाश, कमला राय कॉलेज गोपालगंज में दिनेश शर्मा, राजेंद्र कॉलेज में सुनील प्रसाद, एचआर कॉलेज मैरवा में शमशेर हुसैन, पीसी विज्ञान कॉलेज में शशि कुमार चौधरी, एचआर कॉलेज अमनौर में रवि कुमार, जगदम कॉलेज में अभय कुमार आजाद तथा कमला राय कॉलेज गोपालगंज में कविता कुमारी की नियुक्ति हुई है. नोटिफिकेशन जारी होने के 15 दोनों के अंदर इन सभी को सम्बंधित कॉलेजों में योगदान करने का निर्देश जारी किया गया है. विश्वविद्यालय में स्नातक के अंतर्गत भौतिकी विषय में नामांकन के प्रति विगत चार-पांच सालों से छात्रों की रुचि कम हुई है. हर साल भौतिकी में उपलब्ध सीट पर महज 30 से 40 फीसदी छात्र-छात्राएं आवेदन कर रहे हैं. इसका प्रमुख कारण शिक्षकों की कमी होना बताया जा रहा था. कई प्रमुख कॉलेजों में भौतिकी की विभाग में सिर्फ एक शिक्षक ही मौजूद थे. शहर के राजेंद्र कॉलेज में भी अब तक सिर्फ एक ही शिक्षक भौतिकी विभाग में नियुक्त थे. ऐसे में प्रमुख कॉलेजों में भौतिकी विभाग के अंतर्गत दो से तीन शिक्षकों की नियुक्ति होने के बाद पठन-पाठन की व्यवस्था तो सुधरेगी ही. साथ ही स्नातक में भौतिकी के अंतर्गत नामांकन की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है. पिछले तीन-चार माह में स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमिशन के अंतर्गत कई प्रमुख विषयों में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है