Chhapra News : छपरा-पटना एनएच पर बालू लदे ट्रक चालकों की मनमानी से लग रहा जाम

Chhapra News : हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के बीच भोजपुर जिला के विभिन्न लाल बालू घाटों को खनन की मिली मंजूरी के बाद छपरा पटना एनएच 19 जाम से कराहने लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 10:01 PM

छपरा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के बीच भोजपुर जिला के विभिन्न लाल बालू घाटों को खनन की मिली मंजूरी के बाद छपरा पटना एनएच 19 जाम से कराहने लगा है. आए दिन महाजाम आसानी से देखा जा सकता है. छपरा से आरा कोईलवर के बीच, पिछले कई दिनों से रातोंरात ट्रकों की लंबी कतार लग जा रही है. लिहाजा छपरा शहर के भिखारी चौक से लेकर डोरीगंज, दिघवारा नयागांव, सोनपुर के अलावा आरा छपरा पुल के बीच महाजाम का कहर आए दिन देखने को मिल रहा है.

पटना की एक घंटे की यात्रा तीन घंटे में हो रही पूरी

जाम के कारण पटना की एक घंटे की यात्रा तीन घंटे में पूरी हो रही है. सबसे अधिक परेशानी उन अधिकारियों को हो रही है, जिनकी ड्यूटी सोनपुर मेला में लगी हुई है. वह निकलते तो टाइम से लेकिन पहुंचते बे टाइम से है. ऐसे में जिले के बड़े अधिकारियों की डांट सहनी पड़ रही है. काम खराब हो रहा है सो अलग. पिछले 15 दिनों से जारी लगातार जाम के नजारे गुरुवार की रात देखने को मिला. हरजी मोड़ से लेकर दरियापुर रोड और आर्मी रोड में भी जाम की स्थिति देखी जा सकती है. अधिकारियों की गाड़ी इसी में फंसी हुई थी. कई एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां भी फसी हुई दिखी. सुबह में भी छपरा पटना मुख्यमार्ग पर जाम देखा गया. भिखारी चौक से डोरीगंज के बीच सड़क बालू लदी ट्रकों के कारण भयंकर जाम से घिरा रहा.

जिलाधिकारी ने की थी कार्रवाई, फिर स्थिति जस की तस

एक सप्ताह पहले जिलाधिकारी अमन समीर ने एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के साथ मिलकर कार्रवाई की थी लेकिन एक बार फिर स्थिति जस की तस हो गयी है. कार्रवाई के दौरान बालू घाटों पर भी अधिकारी पहुंचे थे और कई लाख घन फिट बालू जब्त किया था. दो दर्जन से अधिक वाहनों को भी जब्त किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version