Loading election data...

Chhapra News : डोरीगंज में मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति की चोरी

Chhapra News : डोरीगंज में स्थित एक मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया. अज्ञात चोर ने मंदिर में स्थित राधे कृष्ण की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति पर हाथ साफ कर दिया, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:52 PM

डोरीगंज . डोरीगंज में स्थित एक मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया. अज्ञात चोर ने मंदिर में स्थित राधे कृष्ण की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति पर हाथ साफ कर दिया, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. मंदिर के पुजारी धर्मनाथ मिश्र ने घटना की जानकारी देते हुये बताया कि सुबह लगभग 11 बजे एक युवक मंदिर आया था. उसने पुजारी से बीपीएससी परीक्षा में सफलता मिलने की बात कहते हुये भगवान को मिठाई चढ़ाने की अनुमति मांगी. पुजारी ने खुशी-खुशी अनुमति दे दी, लेकिन मौका पाकर, युवक ने मंदिर में रखी राधे कृष्ण की दुर्लभ अष्टधातु मूर्ति को ही चुरा लिया और फरार हो गया. घटना के बाद पुजारी ने तुरंत इसकी सूचना डोरीगंज थाने को दी. पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जायेगा और मूर्ति को बरामद करने के प्रयास जारी हैं.

जांच रिपोर्ट लेने आये मरीज की बाइक सदर अस्पताल परिसर से हुई चोरी

छपरा. सदर अस्पताल में मंगलवार की सुबह सीटी स्कैन जांच रिपोर्ट लेने आये एक मरीज का बाइक परिसर से चोरी हो गयी. पीड़ित गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी बाजार का चंदेश्वर राय का पुत्र रंजीत कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में पीड़ित ने बताया कि सोमवार को हम लोग सीटी स्कैन कराने के लिए आये थे. जिसके बाद जांच रिपोर्ट मंगलवार को देने के लिए बुलाया गया था. इसी क्रम में विभाग के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर जांच रिपोर्ट लेने के लिए गया ही था. महज की महज 10 मिनट में ही बाइक चोरी हो गयी. पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची 112 की पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खांगाला गया. जहां साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चोर बड़े ही आसानी के साथ बाइक पर पहले बैठता है. उसके बाद काफी देर तक रेकी करता है. जैसे ही मौका पाता है. बाइक चुरा कर मंडल कारा की तरफ भागता नजर आ रहा है. आश्चर्य की बात तो यह है कि दरोगा राय चौक के समीप परिवहन विभाग की टीम के द्वारा वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा था. लेकिन बड़े ही आसानी के साथ बाइक लेकर चोर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version