कोरोना से जंग के लिए तैयार है रेल विभाग: डीआरएम
छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर मंगलवार को रेल प्रबंधक बीके पंजियार ने कोरोना महामारी से डट कर मुकाबला कर रहे कोरोना फाइटर्स रेलकर्मियों का हाल-चाल लिया. सबसे पहले रनिंग कार्यालय में गये और सभी अधिकारियों का थर्मल स्क्रीनिंग कराया . इसके बाद रनिंग कार्यालय में जाकर विधि व्यवस्था का जायजा लेते हुए […]
छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर मंगलवार को रेल प्रबंधक बीके पंजियार ने कोरोना महामारी से डट कर मुकाबला कर रहे कोरोना फाइटर्स रेलकर्मियों का हाल-चाल लिया. सबसे पहले रनिंग कार्यालय में गये और सभी अधिकारियों का थर्मल स्क्रीनिंग कराया . इसके बाद रनिंग कार्यालय में जाकर विधि व्यवस्था का जायजा लेते हुए कहा कि पूरे कार्यालय को नियमित सेनीटाइज किया जाये. चालक व गार्ड को यह निर्देश दिया कि सभी लोग हमेशा सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग करते हुए कार्य करें. सभी कर्मचारियों को फल, सैनिटाइजर, साबुन, मास्क इत्यादि देकर प्रोत्साहित भी किया. उसके बाद रनिंग रूम में जाकर भोजनालय में कुक से मिलकर भोजन सामग्री बनाने के दौरान सावधानियां बरतने को कहा.
रेलवे अस्पताल में जाकर चिकित्सकों से बातचीत कर मरीजों की संख्या के संदर्भ में जानकारी ली. वहां तैनात रेल चिकित्सक एन तिवारी ने बताया कि अभी नियमित बीस मरीजों की प्रतिदिन जांच की जा रही है. वहीं प्रबंधक ने चिकित्सक से पूछा कि अगर कोरोना से संक्रमित मरीज आये तो क्या तैयारियां हैं. इसपर चिकित्सक ने बताया कि जिला अस्पताल से बात कर उसे आइसोलेट किया जायेगा. छिड़काव के बारे में कहा कि छपरा कचहरी रेलवे कॉलोनी, रनिंग रूम, जीआरपी बैरक, आरपीएस बैरक को प्रतिदिन सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गयी है. सभी नाले तथा सड़क के किनारे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. उसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहां कि छपरा आने का उद्देश्य किसी तरह का निरीक्षण करना नहीं है. इस विषम परिस्थिति में हमारे रेलकर्मी अच्छा काम कर रहे हैं.
जिसने प्रोत्साहन को लेकर वह यहां आये हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे जोन में 32 कोच को आइसोलेशन के रूप में बनाया गया है. जिसमें से छपरा में 12 कोच बनाये गए हैं. जबकि मंडुआडीह में 20 कोच बनाया गया है. वहीं ट्रेनों के परिचालन को लेकर कहा कि हम लोग अपने तरफ से सभी तरह से तैयार हैं. जब सरकार के द्वारा ट्रेन चालू करने का आदेश किया जायेगा पुनः हम लोग उसी रूप से कार्य आरंभ कर देंगे. उसके बाद कोचिंग डिपो में जाकर बने आइसोलेशन कोच की जांच की तथा अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिये. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार शर्मा, स्टेशन अधीक्षक आरके राम, डीसीआइ शंभु कुमार, आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एसपी मिश्र,आरपीएफ़ प्रभारी अनिरुद्ध राय, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, कमलेश सिंह आदि मौजूद थे.