Chhapra Junction परिसर में लगा एटीएम, यात्रियों को होगी सुविधा

Chhapra Junction: त्योहारों पर अत्यधिक यात्रियों की भीड़ होने के कारण रुपये की निकासी मुख्य समस्या हो जाती थी. अब प्लेटफाॅर्म पर यह एटीएम बनकर तैयार है. जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

By Paritosh Shahi | October 25, 2024 6:29 PM
an image

Chhapra Junction: छपरा जंक्शन पर अब यात्रियों को एटीएम की सुविधा जल्द मिलने लगेगी. इसको लेकर रेल प्रशासन ने प्लेटफाॅर्म संख्या एक के प्रवेश द्वार के पास एटीएम मशीन लगायी है, जहां से यात्री अपने किसी भी बैंक के एटीएम से रुपये की निकासी कर सकेंगे. छपरा जंक्शन क्लास वन जंक्शन में शुमार है और यहां पर एटीएम की व्यवस्था अब तक नहीं की गयी थी, जिस कारण यात्रियों को रुपये की निकासी के लिए भगवान बाजार या अन्य जगह जाना पड़ता था.

ट्रेन छूने का बना रहता था भय

ऐसी अवस्था में कई बार ट्रेन छूटने का भी भय बना रहता था. त्योहारों पर अत्यधिक यात्रियों की भीड़ होने के कारण रुपये की निकासी मुख्य समस्या हो जाती थी. हालांकि रेलवे की तरफ से टिकट काउंटर पर भी यूपीआइ पेमेंट की शुरुआत कर दी गयी है, लेकिन फिर भी ट्रेनों में अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए रुपये निकालने की समस्या बनी रहती थी.

Chhapra junction परिसर में लगा एटीएम, यात्रियों को होगी सुविधा 2

यात्रियों को होगी काफी सहूलियत

अब प्लेटफाॅर्म पर यह एटीएम बनकर तैयार है. जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. इस संदर्भ में पूछे जाने पर जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि एटीएम मशीन के लिए जगह मुहैया करा दी गयी है. बैंकों से बात की जा रही है. बहुत जल्द या व्यवस्था शुरू की जायेगी, जिससे आने वाले दिनों में रुपये की निकासी की समस्या खत्म हो जायेगी.

इसे भी पढ़ें: जमीन सर्वे के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब सर्वे के लिए मालिक की मौजूदगी जरूरी नहीं

छठ से पहले पटना की सभी सड़कें होंगी चकाचक, नये निर्माण पर 30 तक रोक

Exit mobile version